जब्त हाइवा को कलेक्टोरेट परिसर से चुपके से ले गया वाहन मालिक
रायपुरPublished: Nov 02, 2023 03:48:08 pm
आंखों से काजल चुराना जैसी पुरानी कहावत मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में नजर आई। जब खनिज विभाग द्वारा पकड़े गए हाइवा वाहन को बगैर खनिज विभाग को जानकारी दिए कलेक्टोरेट परिसर से ही वाहन मालिक दूसरी चाबी से स्टार्ट कर ले गया।


बलौदाबाजार कलेक्टोरेट परिसर
आंखों से काजल चुराना जैसी पुरानी कहावत मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में नजर आई। जब खनिज विभाग द्वारा पकड़े गए हाइवा वाहन को बगैर खनिज विभाग को जानकारी दिए कलेक्टोरेट परिसर से ही वाहन मालिक दूसरी चाबी से स्टार्ट कर ले गया। मंगलवार को हाइवा जब परिसर से गायब मिली तब खनिज विभाग को मामले की जानकारी मिली। आनन-फानन में खनिज विभाग के अधिकारियों ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में आवेदन देकर वाहन मालिक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज करने का आवेदन किया है।