Instagram Reels : ज्यादा रील्स देखने वालों को हो रही मेन्टल प्रोब्लेम्स, नेगेटिव विचार आने से बढ़ रहा गुस्सा और चिड़चिड़ापन
रायपुरPublished: Jul 30, 2023 03:00:47 pm
Instagram Reels : इन दिनों रील्स का ट्रेंड चल पड़ा है। यूथ का ज्यादा समय रील्स देखने में ही निकल रहा है। साइकोलॉजिस्ट की मानें तो यह एक तरह का एडिक्शन है।


Instagram Reels : ज्यादा रील्स देखने वालों हो रही मेन्टल प्रोब्लेम्स, नेगेटिव विचार आने से बढ़ रहा गुस्सा और चिड़चिड़ापन
रायपुर . इन दिनों रील्स का ट्रेंड चल पड़ा है। यूथ का ज्यादा समय रील्स देखने में ही निकल रहा है। साइकोलॉजिस्ट की मानें तो यह एक तरह का एडिक्शन है। हाल ही में एनआईटी रायपुर की ओवरऑल टॉपर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी लाइफ का सबसे डिजास्टर एक्सपीरियंस रील देखना रहा है।