खुशखबरी: आधार के जरिए तुरंत ऑनलाइन मिलेगा ई-पैन कार्ड, सुविधा इसी माह से होगी शुरू
इस प्रक्रिया से ई-पैन पाने के लिए कोई आवेदन फॉर्म भरने की भी जरूरत नहीं होगी

- आवेदकों को आयकर विभाग की वेबसाइट पर आधार नंबर डालना होगा
- ओटीपी के जरिए आधार की डिटेल वेरिफाई होगी और पैन अलॉट हो जाएगा
रायपुर. अभी तक जिन लोगों ने अपनेे पैन कार्ड नहीं बनवाएं हैं उनके लिए खुशखबरी है, उन्हें अब पैन कार्ड के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी और न ही लंबा इंतजार करना होगा। केंद्र की मोदी सरकार इस महीने में आधार का विवरण देने पर ई-पैन कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट में इस योजना का ऐलान किया था।
राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया में आधार नंबर दर्ज करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के जरिए सत्यापन के बाद ई-पैन जारी कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से ई-पैन पाने के लिए कोई आवेदन फॉर्म भरने की भी जरूरत नहीं होगी, जिससे पैन के आवंटन का काम पहले से अधिक आसान हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की टोल फ्री नम्बर 1800-102-6415 पर लें जानकारी, साथ ही पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुक कराएं
मौजूदा समय में परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड एक जरूरी डाक्युमेंट बन चुका है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग तक का काम बिना पैन कार्ड के नहीं हो सकता। ऐसे में इसे बनवाना जरूरत भी है और पारदर्शिता रखने के लिए बेहतर भी। इस नई सुविधा से करदाताओं को आवेदन फॉर्म भरने और कर विभाग में जाकर जमा करने से छुटकारा मिलेगा।

क्या करना होगा करदाता को ?
इसके लिए व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी का इस्तेमाल आधार डीटेल की पुष्टि करने के लिए किया जाएगा। इसके बाद तुरंत पैन नंबर जारी हो जाएगा और व्यक्ति ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
डिपार्टमेंट और करदाता दोनों के लिए सहूलियत
इस प्रक्रिया की शुरुआत से करदाताओं को पैन कार्ड लेने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने और उसे जमा करने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। साथ ही, टैक्स डिपार्टमेंट को भी करदाताओं के घर के पते पर पैन कार्ड भेजने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 फरवरी को अमरीका दौरे पर होंगे रवाना
करीब 30.75 करोड़ लोग पैन-आधार लिंक कर चुके हैं
केंद्र सरकार ने पैन धारकों के लिए पैन के साथ आधार को जोडऩा अनिवार्य कर दिया है। देश में 30.75 करोड़ से ज्यादा पैनधारक हैं। हालांकि 27 जनवरी 2020 तक 17.58 करोड़ पैनधारकों ने पैन के साथ आधार को नहीं जोड़ा था। मालूम हो कि इसकी समय सीमा 31 मार्च 2020 को खत्म हो रही है। बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में एक फरवरी को पेश आम बजट 2020-21 में पैन आवंटन करने की प्रक्रिया को आसान करने का प्रस्ताव किया गया था। बजट में कहा गया था कि इसके लिए आधार के जरिये तत्काल आधार पर स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी करने की सुविधा दी जाएगी।
मोदी सरकार की GST Lottery Scheme आपको बना देगी करोड़पति!
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज