scriptमतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश | Instructions for making necessary arrangements in polling stations | Patrika News

मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश

locationरायपुरPublished: Jan 18, 2020 11:04:37 pm

Submitted by:

jitendra dahiya

बिजली, पानी, छाया, शौचालय, फर्नीचर, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश

मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश

मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश

रायपुर। सेक्टर अधिकारी मतदान के पूर्व अपने-अपने सेक्टर के एक-एक मतदान केन्द्रों का व्यक्तिगत रूप से कम से कम तीन बार भ्रमण एवं अवलोकन कर वहां बिजली, पानी, छाया, शौचालय, फर्नीचर, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। वे सेक्टर का नजरी नक्शा, पहुंच मार्गों की जानकारी तथा अधिकारियों के फोन नम्बर भी अपने साथ रखें। मतदान के एक दिन पूर्व वे अपने सेक्टर में ही रात्रि विश्राम करें, जिससे सुबह से ही वे अपने निर्वाचन कार्यों का सम्पादन कर सकें। उक्त निर्देश रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र और पे्रक्षक उमेश कुमार अग्रवाल ने जिले के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। कमिश्नर ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के दायित्वों से भी भली भांति परिचित हो ताकि आवश्यक होने पर उन्हें वे मार्गदर्शन प्रदान कर सके। उन्होंने एसडीएम और एसडीओपी को संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा कर और सक्रिय रहकर अपने दायित्वों के निर्वहन करने पर बल दिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार संबंधी पोस्टर, फोटो, बैनर आदि होने पर उन्हें हटाने तथा आवश्यक साफ-सफाई रखने कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो