script

बिलासपुर, अंबिकापुर व राजनांदगांव में जल्द लैब खोलने की निर्देश, पेंडिंग सैंपल 1857 तक पहुंचे

locationरायपुरPublished: May 18, 2020 08:39:38 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव शासकीय मेडिकल कॉलेज में लैब खोलने के लिए जो भी आवश्यकता है, उससे तत्काल पूरा कर लैब खोल जाए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने को भी कहा, ताकि कोई भी ऐसे व्यक्ति छूटे नहीं जो कोरोना संक्रमित हो और अन्य को संक्रमित करे।

बिलासपुर, अंबिकापुर व राजनांदगांव में जल्द लैब खोलने की निर्देश, पेंडिंग सैंपल 1857 तक पहुंचे

बिलासपुर, अंबिकापुर व राजनांदगांव में जल्द लैब खोलने की निर्देश, पेंडिंग सैंपल 1857 तक पहुंचे

रायपुर. प्रदेश में अब तक प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों में फंसे हुए 94,696 लोगों की वापसी हो चुकी है। ये क्वारंटाइन में हैं। जिला स्तर पर सभी संदिग्धों और हल्के लक्षण वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जांच लैबों में रोजाना औसतन 1800 सैंपल पहुंच रहे हैं और इतने ही सैंपलों की जांच नहीं पा रही है, ये पेंडिंग (लंबित) रह जा रहे हैं। ‘पत्रिकाÓ ने प्रमुख से सैंपलों के पेंडिंग रह जाने का मुद्दा उठाया। जिस पर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संज्ञान लिया। कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की राज्य कोर कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान तीन और मेडिकल कॉलेजों में जल्द लैब खोलने के निर्देश जारी किए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिलासपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव शासकीय मेडिकल कॉलेज में लैब खोलने के लिए जो भी आवश्यकता है, उससे तत्काल पूरा कर लैब खोल जाए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने को भी कहा, ताकि कोई भी ऐसे व्यक्ति छूटे नहीं जो कोरोना संक्रमित हो और अन्य को संक्रमित करे।

बतां दें कि ‘पत्रिका’ ने लगातार यह बताते आ रहा है कि सैंपलों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि अब चार प्रमुख जांच लैब में अगर दो कि जगह तीन या फिर चार शिफ्ट यानी 24 घंटे टेस्टिंग नहीं की गई तो यह आंकड़े बढ़ते ही जाएंगे। बैठक में सचिव निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त भुवनेश यादव, विशेष सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एसएन राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सवा छह लाख लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था-

प्रदेश सरकार ने 623089 लोगों के क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था की है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कहा कि सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर चलें।

ट्रेंडिंग वीडियो