कॉलोनियों में थानों और पुलिस अफसरों के फोन नंबर के बोर्ड लगाने के निर्देश
पुलिस चेकिंग की हकीकत जानने के लिए पहुंचे एसएसपी

रायपुर. शहर में शाम होते ही अड्डेबाजी, नशोखारी, चाकूबाजी करने वालों के अलावा आउटर की कॉलोनियों में सघन चेकिंग का निर्देश सभी थानों को दिया गया है। पुलिस की इस चेकिंग का बुधवार को एसएसपी अजय यादव ने औचक निरीक्षण किया। वे भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी पहुंचे। और वहां पुलिस की चेकिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकिंग में लगे पुलिस जवानों को कॉलोनी में बाहर से आने वाले संदिग्धों की जानकारी रखने के अलावा नशे की गोलियां, कफ सिरप और अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा कॉलोनियों में इलाके के संबंधित पुलिस अधिकारियों और थानों के टेलीफोन नंबर वाले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
बसस्टैंड: जाम से बचने लगवाए डिवाइडर
पंडरी बसस्टैंड में यात्री बसों की मनमानी के चलते रोज-रोज जाम की स्थिति बनती थी। बुधवार को एसएसपी अजय यादव ने बसस्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए सड़क में डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद यातायात पुलिस ने श्यामप्लाजा के सामने सड़क के बीचोंबीच लोहे के डिवाइडर लगाया। इससे सड़क दो हिस्सों में बंट गया है। पंडरी की ओर से आने वाले वाहन चालक एक हिस्से में चलेंगे और दूसरे हिस्से में बसस्टैंड से निकलने वाली यात्रीबसें चलेंगे। दरअसल यात्री बसों के बसस्टैंड से निकलकर मेन रोड में आती है। उस दौरान मुड़ते समय दो दिशाओं की सड़क बाधित हो जाती है। और बस के मुख्यमार्ग में आने तक अन्य वाहन दोनों ओर जाम हो जाते हैं। इससे चौराहे पर बार जाम होता है। अब सड़क पर डिवाइडर लगने से यात्रीबस एक हिस्से में चलेंगी, जिससे रोड का दूसरा हिस्सा अन्य वाहनों के लिए खुला रहेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज