रायपुर

CM ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

रायपुरFeb 26, 2020 / 04:37 pm

Ashish Gupta

कृषि अधिकारियों का किसानों के साथ धोखा: 7 दिन खेत जलमग्न होने का बनाया बहाना, अब बोले-नहीं हो सकता खराबे का सर्वे

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बेमौसम बरसात (Rainfall) और ओलावृष्टि (Hailstorm) से फसलों को हुए नुकसान (Crop Damage) का आंकलन कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न स्थानों में बीते दिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों की क्षति की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभावित इलाकों में इसका सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा के कारण फसल की क्षति 33 प्रतिशत से अधिक होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधान के अनुसार प्रभावित किसानों को आर्थिक अनुदान सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व विभाग द्वारा फसल क्षति की जानकारी निर्धारित परिपत्र में एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा गया है। पत्र में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति एवं अनुदान सहायता की जानकारी राजस्व विभाग के ईमेल आई डी या फैक्स नम्बर भिजवाने कहा गया है।

Home / Raipur / CM ने बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.