script

गाड़ियों की इंश्योरेंस दरों में हुआ इजाफा, अब इंजन कैपेसिटी के हिसाब दे देना होगा प्रीमियम

locationरायपुरPublished: May 27, 2022 12:14:02 am

Submitted by:

CG Desk

सरकार थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस में लगने वाली प्रीमियम की दरों में इजाफा करने जा रही है। जिसका सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जानिए किन सेगमेंट की गाड़ियों में हुआ है कितना इज़ाफ़ा।

a6df1bad-5995-4e45-ac7a-e0dd1a38ea07.jpg

रायपुर। देश में पेट्रोल, डीज़ल और खाद्य सामग्री जैसी चीज़ों के बाद गाड़ियों की इंश्योरेंस प्रीमियम अब लोगों की जेब ढेली करने जा रही है। सरकार सभी बाइक-कार समेत सारे थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम में वृद्धि करने है। मिली जानकारी के अनुसार अब गाडी के इंजन पावर के आधार पर इंश्योरेंस प्रीमियम तय किया जाएगा। मतलब अब जितनी प्रीमियम सेगमेंट की गाडी, उतना ज्यादा प्रीमियम।

जानकारी के अनुसार 1 जून 2022 से गाड़ियों पर लगने वाला इंश्योरेंस अब लोगों को ज्यादा देना होगा। जिसका सीधा असर लोगों की जब पर पड़ेगा। केंद्र सरकार ने बुधवार को थर्ड पार्टी मोटर व्‍हीकल इंश्‍योरेंस के प्रीमियम का रेट बढ़ा दिया है। अब ग्राहकों को कार के इंजन पावर के हिसाब से पहले से अधिक राशि देनी पड़ेगी। इस संबंध में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा कि मोटर इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में पिछली बार 2019-20 के लिए बदलाव किया गया था। सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं किया। अब अलग-अलग इंजन कैपिसिटी के लिए थर्ड पार्टी बीमा का रेट बढ़ाया जा रहा है। प्रीमियम की नई दरें 1 जून से प्रभावी हों जाएंगी।

इंश्योरेंस प्रीमियम में संसोधन से ये होगा परिवर्तन-
-1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा।
-1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम 7897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा।
-150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा।
-350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो