भिलाई की दूसरी पारी को 82 रन पर सिमटी
बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रायपुर ने कुनाल सोनी के 69 रन की पारी से 176 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही और भिलाई के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई की टीम को दूसरी पारी में रायपुर के गेंदबाज कृष्णा टांक व मो. फैज ने 82 रन पर ही समेट दिया। कृष्णा टांक ने छह और मो. फैज ने तीन विकेट चटकाए।
---------
इसे भी पढ़ें....
बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रायपुर ने कुनाल सोनी के 69 रन की पारी से 176 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही और भिलाई के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई की टीम को दूसरी पारी में रायपुर के गेंदबाज कृष्णा टांक व मो. फैज ने 82 रन पर ही समेट दिया। कृष्णा टांक ने छह और मो. फैज ने तीन विकेट चटकाए।
---------
इसे भी पढ़ें....
क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की भिड़ंत झारखंड से कूच विहार क्रिकेट ट्रॉफी: मयंक की कप्तानी में उतरेगी टीम रायपुर. बीसीसीआई कूच विहार क्रिकेट ट्रॉफी में 18 अप्रैल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ का मुकाबला झारखंड से होगा। यह मैच बंगाल स्थित कल्याणी मैदान में 18 से 21 अप्रैल तक खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ की टीम क्वार्टर फाइनल में मयंक यादव की कप्तानी में झारखंड के खिलाफ उतरेगी। टीम 15 अप्रैल को कोलकाता के लिए रवाना होगी। रवानगी से पूर्व खिलाडिय़ों को बुधवार को किट प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ की टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), आयुष सिंह ठाकुर (उपकप्तान), कृष्णा गांधी, प्रथम सिंह, अनुराग साहू, अब्दुल अनश खान, अनुज कुमार सिंह, अनुराग मिश्रा, आशीष डहरिया, दीपक सिंह बघेल, दीपक यादव, देव आदित्य, मयंक वर्मा, प्रिंस खान, शेख साहिल हुसैन, शाश्वत शारदा, सिद्धार्थ सिंह, वरुण सिंह, वासुदेव बरेठ, विजय यादव और प्रशांत साई पैकरा। कोच के राजगोपालन, मैनेजर: ओपी यादव।
मयंक अग्रवाल (कप्तान), आयुष सिंह ठाकुर (उपकप्तान), कृष्णा गांधी, प्रथम सिंह, अनुराग साहू, अब्दुल अनश खान, अनुज कुमार सिंह, अनुराग मिश्रा, आशीष डहरिया, दीपक सिंह बघेल, दीपक यादव, देव आदित्य, मयंक वर्मा, प्रिंस खान, शेख साहिल हुसैन, शाश्वत शारदा, सिद्धार्थ सिंह, वरुण सिंह, वासुदेव बरेठ, विजय यादव और प्रशांत साई पैकरा। कोच के राजगोपालन, मैनेजर: ओपी यादव।