scriptदिवाली के बाद शुरू होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ की रहेगी सुविधा | Inter-state bus terminal start after Diwali pre-paid auto booths | Patrika News
रायपुर

दिवाली के बाद शुरू होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ की रहेगी सुविधा

दिवाली (Diwali) के बाद भाठागांव के नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (Interstate bus terminal) को शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

रायपुरNov 09, 2020 / 09:47 am

Bhawna Chaudhary

दिवाली के बाद शुरू होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ की रहेगी सुविधा

दिवाली के बाद शुरू होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ की रहेगी सुविधा

रायपुर. राजधानी के पंडरी बस स्टैंड में जल्द ही यात्री बसों को एंट्री नहीं मिल पाएगी। प्रशासन ने दिवाली (Diwali) के बाद भाठागांव के नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (Interstate bus terminal) को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। टर्मिनल के उद्घाटन होने के बाद बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद से शहर को नो बस जोन घोषित कर यात्री बसों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ शहर में सिटी बसें प्रवेश कर पाएंगी। इससे सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम होने से राहत मिलेगी। भाठागांव के टर्मिनल से प्रदेश के भीतर व दूसरे राज्यों से आने वाले बस भी वहीं से संचालित होंगी।

सभी बसें अलग-अलग दिशाओं से आकर रिंग रोड से सीधे बस टर्मिनल में प्रवेश करेंगी। जिसके बाद वहीं से छूटकर रिंग रोड से सीधे शहर के बाहर निकल जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि दिवाली के बाद टर्मिनल शुरू करने की तैयारी है। अधिकारियों के मुताबिक तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। इस महीने के अंत तक टर्मिनल शुरू कर दिया जाएगा।

Home / Raipur / दिवाली के बाद शुरू होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, यात्रियों के लिए प्री-पेड ऑटो बूथ की रहेगी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो