अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह.... 23 सितंबर 2019 का दिन बधिर लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह सप्ताह बधिर लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। 23 से 29 सितंबर तक का प्रत्येक दिन का एक अलग विषय होगा। इसका प्रारंभ इटली के रूम में सन 1998 हुआ। विश्व बधिर फेडरेशन के प्रथम विश्व सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए विश्व बधिर समुदाय द्वारा प्रति वर्ष सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। इस आयोजन में परिवार सहित विभिन्न लोगों की भागीदारी होती है।