scriptअंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा- प्रदेश की जूही-वेंकट की जोड़ी ने जीता मिश्रित युगल खिताब | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा- प्रदेश की जूही-वेंकट की जोड़ी ने जीता मिश्रित युगल खिताब

locationरायपुरPublished: Sep 24, 2018 09:12:02 pm

Submitted by:

Dinesh Kumar

११वीं मैक्सिकानो बीडब्ल्यएफ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की जूही देवांगन और वेंकट गौरव की मिश्रित युगल जोड़ी ने भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाई है।

cg  news

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा- प्रदेश की जूही-वेंकट की जोड़ी ने जीता मिश्रित युगल खिताब

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा

प्रदेश की जूही-वेंकट की जोड़ी ने जीता मिश्रित युगल खिताब


रायपुर. ११वीं मैक्सिकानो बीडब्ल्यएफ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की जूही देवांगन और वेंकट गौरव की मिश्रित युगल जोड़ी ने भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाई है। मैक्सिको में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूही और वेंकट की जोड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। रविवार को देर रात खेले गए मिश्रित युगल फाइनल में जूही और वेंकट की जोड़ी का मुकाबला मैक्सिको की जॉब केस्टिीलो और सेंथिया के साथ हुआ। पहले सेट में जूही व वेंकट को मेजबान जोड़ी के हाथों १८-२१ से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अगले दो सेट में शानदार वापसी की। अगले सेटों में जूही और वेंकट की जोड़ी ने जॉब केस्टिीलो और सेंथिया को 22-20 व 21-15 के अंतर से हराकर मिश्रित युगल खिताब अपने नाम कर लिया। भिलाई निवासी जूही और रेलवे में कार्यरत वेंकट की जोड़ी का यह पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है।
पूरी स्पर्धा में अजेय रही प्रदेश की जोड़ी
इस टूर्नामेंट में जूही व वेंकट की जोड़ी ने एक भी मैच नहीं हारे हैं। पहले राउंड में उन्होंने यूएसए की जोड़ी को 20-22, 21 -17, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान मैक्सिको की जोड़ी को सीधे दो सेटों में 21-12, 21-17 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल मैच में पेरू की मिनी और पौला की जोड़ी को 21-15, 21-16 से सेमीफाइनल में ब्राजील की जोड़ी को 21-15, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
राज्य स्पर्धा के लिए रायपुर की टीम घोषित

रायपुर. राज्य स्तरीय अंडर-१३ बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए सोमवार को रायपुर जिला की टीम घोषित कर दी गई, जो रायगढ़ में २५ से २८ सितंबर तक आयोजित राज्य स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
रायपुर की बालिका टीम: माही सेन, ईशिका पोद्दार, राशि माल, तिस्या मुक्ता।
बालक टीम: ऋषभ लुनावत, समीर मलिक, तनय चंद्राकर, प्रखर जैन, नीतीश पोनपल्ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो