क्या है पीएम वय वंदना योजना
अगर आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कर सकते हैं। यह एक सरकारी पेंशन स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको 1000 रुपये से लेकर 9,250 रुपये तक के पेंशन की सुविधा दी जाती है। इस स्कीम को भारत सरकार ने मई 2017 में शुरू किया था। इस स्कीम के तहत जमाकर्ता एकमुश्त पैसा देकर हर महीने पेंशन की सुविधा प्राप्त कर सकता है। इस स्कीम के तहत निवेशक को जमा पैसा के अनुसार 7.40 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है। यह बैंक द्वारा दिए जाने वाली ब्याज दर से ज्यादा निवेशक को रिटर्न करता है।
कुल जमा पैसों पर मिलती है पेंशन की सुविधा
इस योजना की शुरुआत में निवेशक केवल 7.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते थें। लेकिन, बाद में इस सीमा को बढ़ाकर बाद में 15 लाख रुपये कर दिया गया है। अगर आप 1000 रुपये का मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे। वहीं 9250 रुपये का पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 15 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस स्कीम के लिए आप्लाई करने के लिए https://licindia.in/Products/Pension-Plans/Pradhan-Mantri-Vaya-Vandana-Yojana1 की वेबसाइट पर क्लिक करें। इस स्कीम में आप 31 मार्च, 2023 तक निवेश कर सकते हैं।
यह है पीएम वय वंदना योजना को सरेंडर करने का तरीका
अगर आप इस स्कीम को खरीदने के बाद संतुष्ट नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं तथा इस स्कीम को 15 दिन के अंदर पॉलिसी को वापस कर सकता है। वहीं ऑनलाइन खरीदी हुई पॉलिसी 30 दिन के अंदर वापस की जा सकती है।
अगर पेंशन लेने वाला व्यक्ति 10 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान भी जीवित रहता है तो उसे पेंशन की आखिरी किस्त के साथ में निवेश की गई राशि वापस मिल जाती है. वहीं, अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है।
इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 और ईमेल आईडी- [email protected] के जरिए भी स्कीम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।