रायपुर

INVESTMENT TIPS: अच्छा मुनाफा चाहते हैं तो ये हो सकते हैं निवेश के अच्छे ऑप्शन्स

INVESTMENT TIPS: पैसों का बचत जितना जरूरी है उतना ही ज़रूरी है उसे सही जगह पर निवेश करना। तो ये हैं कुछ बेहतरीन INVESTMENT OPTIONS जिनमे मिलेगा बढ़िया रिटर्न।

रायपुरJul 04, 2022 / 05:24 pm

Vinayak Singh

INVESTMENT TIPS: रायपुर। निवेश के विषय में एक्सपर्ट्स हमेशा यही राय देते हैं की जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना ये ज्यादा फायदा पहुंचाएगा। FIXED DEPOSIT एक समय तक निवेश का बेहद पॉपुलर माध्यम हुआ करता था। लेकिन आज के दौर में FIXED DEPOSIT सबसे कम रिटर्न देने वाला निवेश माध्यम है। INFLATION की वजह से आपके पैसों की वैल्यू भी काम होती जाती है। यही कारण है आज लोग अन्य निवेश माध्यमों की तरफ रुख कर रहे हैं, जहाँ रिस्क तो है लेकिन रिटर्न भी शानदार है। आज की युवा पीढ़ी FIXED DEPOSIT की अपेक्षा STOCK और MUTUAL FUNDS जैसे निवेश माध्यमों की तरफ ज्यादा झुकी हुई है।

ये हैं आज के TRENDING INVESTMENT OPTIONS-

1. म्यूच्यूअल फण्ड (MUTUAL FUNDS)- आज के दौर में निवेश के लिए सबसे बेहतर विकल्प है म्यूच्यूअल फण्ड। इसमें सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) या एकमुश्त (LUMP SUM) दोनों तरीकों से निवेश किया जा सकता है। आपको बस पैसे फण्ड में डालना है। उसे कहाँ और कैसे निवेश करना है इसकी जिम्मेदरी फण्ड मैनेजर की होती है। आज मार्किट में कई ऍप्लिकेशन्स उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप पैसे निवेश कर सकते हैं।

2. स्टॉक एसआईपी (STOCK SIP)- स्टॉक मार्किट में सीधा पूंजी निवेश कर स्टॉक खरीदना तो आपने सुना ही होगा। लेकिन अब Stock SIP एक नया विकल्प है जिसे कई ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टॉक ब्रोकर अब ग्राहकों को देते हैं। इसमें आप किसी बड़ी कीमत के स्टॉक को हर महीने एक तय राशि देकर खरीद सकते हो।

3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund-PPF)- PPF एक ऐसी स्कीम है जिसमे सरकारी गॉरन्टी मिलती है। लॉन्ग टर्म में ये बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। PPF में निवेश से निवेशक को ट्रिपल बेनिफिट मिलता है। रिटायरमेंट के लिए बचत होता है, गारंटीड रिटर्न मिलता है और निवेश की सुरक्षा होती है जो सरकार देती है। PPF पर फिलहाल 7.1 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है।

4. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate-NSC)- NSC भी एक सरकारी स्कीम है। फिलहाल 5 साल की NSC पर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसका लाभ लेने के लिए किसी भी सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर प्राइवेट बैंक NSC खरीद सकते हैं।

Home / Raipur / INVESTMENT TIPS: अच्छा मुनाफा चाहते हैं तो ये हो सकते हैं निवेश के अच्छे ऑप्शन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.