रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये तीनों रूट की कई ट्रेनें
रायपुरPublished: Dec 03, 2019 08:37:36 pm
सुरक्षा मेंटनेंस से तीनों रूट के ट्रेनें होंगी रद्द, रेलवे ने दिसंबर महीने का चार्ट जारी किया


थम जाएंगे इन रुट में चलने वाले ट्रेनों के पहिए
रायपुर . दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संरक्षा मेंटनेंस का कार्य चलेगा। इस वजह से दिसंबर महीने में रद्द होने वाली गाडिय़ों का चार्ट रेलवे प्रशासन ने जारी किया है। राउरकेला-बिलासपुर, .झारसुगडा और दुर्ग-कलमना रेल लाइन से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग तारीख में रद्द रहेंगी। सेक्शनों में 31 दिसंबर संरक्षा का कार्य कराएं जाएंगे। बुधवार को विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।