scriptरेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये तीनों रूट की कई ट्रेनें | IRCTC: Many train will cancel in December due to maintenance work | Patrika News

रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये तीनों रूट की कई ट्रेनें

locationरायपुरPublished: Dec 03, 2019 08:37:36 pm

Submitted by:

CG Desk

सुरक्षा मेंटनेंस से तीनों रूट के ट्रेनें होंगी रद्द, रेलवे ने दिसंबर महीने का चार्ट जारी किया

थम जाएंगे इन रुट में चलने वाले ट्रेनों के पहिए

थम जाएंगे इन रुट में चलने वाले ट्रेनों के पहिए

रायपुर . दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संरक्षा मेंटनेंस का कार्य चलेगा। इस वजह से दिसंबर महीने में रद्द होने वाली गाडिय़ों का चार्ट रेलवे प्रशासन ने जारी किया है। राउरकेला-बिलासपुर, .झारसुगडा और दुर्ग-कलमना रेल लाइन से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग तारीख में रद्द रहेंगी। सेक्शनों में 31 दिसंबर संरक्षा का कार्य कराएं जाएंगे। बुधवार को विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।
31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें.
31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 58113-58114 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर, हर शनिवार को गाडी संख्या 58111-58112 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर, झारसुगडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी। गुरुवार एवं रविवार को गाडी संख्या 58 113-58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर भी झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
दुर्ग-बिलासपुर लाइन की ये ट्रेनें
बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग, गोंदिया-कलमना रेल खंडो में 5 से 31 दिसंबर तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा।
13 एवं 27 दिसंबर को डोंगरगढ-गोंदिया मेमू , बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ मेमू रद्द रहेगी। 14 एवं 28 दिसम्बर को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी। गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
गरीब रथ और दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस भी रद्द होगी
उतर मध्य रेलवे के इलाहाबाद रेल मंडल के गोविन्दपुरी एवं भीमसेन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य 11 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 24 दिसंबर को दुर्ग-कानपुर द्वि.साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द, 25 दिसंबर एवं 13 जनवरी को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि.साप्ताहिक एक्सप्रेस रदद रहेगी। 5 एवं 26 दिसंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि.साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 6 एवं 27 दिसंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो