रायपुर

इन रूटों में चलने वाले दर्जनों ट्रेन 27 फरवरी तक प्रभावित, करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

27 फरवरी तक दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित, अहमदाबाद और साउथ विहार बनी यात्रियों का सहारा,टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा में खड़ी, गोंदिया ट्रेन भी बिलासपुर तक.

रायपुरFeb 16, 2020 / 09:16 pm

CG Desk

Railways took mega block, changed the route of trains in khandwa

रायपुर . बिलासपुर रेल मंडल के जामगा, दगोरा, हिमगीर और बेलपहाड़ स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन पर काम चल रहा है। इस वजह से गोदिया से झारसुगुड़ा और इतवारी से रायपुर होकर टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से चरमरा गया है। बिलासपुर रेल डिवीजन में 13 दिनों के ब्लाक से दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। झारसुगुड़ा तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए साउथ विहार और हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन सहारा बन रही है। इन दोनों ट्रेनों को बिलासपुर के आगे से लोकल बनाकर चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि कनेक्टीविटी कार्य 15 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 27 फरवरी तक चलेगा। हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग का यह मुख्य सेक्शन होने के कारण 14 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। इसे देखते हुए साउथ विहार ट्रेन का बाराद्वार, जांजगीर नैला एवं जयरामनगर स्टेशन में अस्थायी स्टॉपेज दे दिया गया है।

लंबी दूरी की ये ट्रेनें रद्द

– गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 20 एवं 23 फरवरी को रद्द ।
– गाड़ी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 18, 22 एवं 25 फरवरी को रद्द ।
– 17 एवं 24 फरवरी को गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द ।
-19 एवं 26 फरवरी को गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में ये ट्रेनें समाप्त
रेल परिचालन के अनुसार ब्लाक के कारण गाडी संख्या 58820-58819 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर 27 फरवरी तक गोदिया से बिलासपुर के बीच ही चलाई जा रही है। जिसे बिलासपुर में रद्द कर दिया जाता है। इसी तरह गाडी संख्या 58111-58112 टाटानगर-इतवारी झारसुगुडा से इतवारी के बीच रद्द कर दी गई है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

लड़की को किडनैप करने MP से आया था युवक,पिस्टल दिखाकर गांव में कर रहा था तमाशा,पुलिस के आते ही ख़त्म हुआ बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हाईवोल्टेज ड्रामा

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती का मिला शव, हत्या करके प्रेमी के फरार होने का शक

तस्करी के लालच में पूरे जंगल में बिछा रखा था बिजली का तार, चपेट में आने से 3 चीतल की मौत

Home / Raipur / इन रूटों में चलने वाले दर्जनों ट्रेन 27 फरवरी तक प्रभावित, करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.