scriptIT Raid in 15 locations of coal, iron and transport traders | IT Raid: कोयला,लोहा और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के 15 ठिकानों पर छापा, मिली टैक्स चोरी और फर्जीवाड़ा की शिकायत | Patrika News

IT Raid: कोयला,लोहा और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के 15 ठिकानों पर छापा, मिली टैक्स चोरी और फर्जीवाड़ा की शिकायत

locationरायपुरPublished: Nov 09, 2022 12:14:25 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

IT Raid: इस्पात के मालिक द्वारा राज्य सरकार के साथ 5000 करोड़ का एमओयू साइन किया था। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 2 साल में अपने प्लांट का एक्सटेंशन दो हजार करोड़ रुपए की लागत से कराया था। इसके बाद से ही वह आईटी के रडार पर थे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं बड़े लेन-देन के इनपुट पर आईटी ने छापा मारा है।

tax.jpg

IT Raid: आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने बुधवार को रायगढ़ और रायपुर स्थित कोयला लोहा और ट्रांसपोर्टरों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। इसमें रायगढ़ स्थित 14 ठिकाने और रायपुर में ला विस्ता कॉलोनी स्थित एक घर शामिल है। आयकर विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में एनआर इस्पात एवं टीएमटी सरिया के संचालक संजय अग्रवाल के रायपुर में लाविस्ता कॉलोनी स्थित घर रायगढ़ में कोयला कारोबारी सहित अन्य ठिकानों में इस समय टीम जांच कर रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.