हाथियों का उत्पात: घरों और फसलों को पहुंचाया नुकसान, आधा दर्जन गांवों में अलर्ट जारी
अंबागढ़ चौकी। जिले के उत्तर मानपुर के खड़गांव वन परिक्षेत्र के पुसेवाड़ा एवं ढुलकी के जंगल में हाथियों के दल ने दस्तक दी है। हाथियों के झुंड द्वारा खेत में लगे फसलों को रौदा जा रहा है। वहीं कुछ घरों को निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त करने की जानकारी सामने आई है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर ग्रामीणों को अलर्ट रहने की हिदायत दे रही है।
क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
सीएम भूपेश बघेल ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा की माता के निधन पर किया शोक प्रकट
रायपुर.छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रकाश मिश्रा की माता श्रीमती नलिनी मिश्रा निधन (85 वर्ष) बीते मंगलवार की रात्रि 10.30 को निधन हो गया. जैसे ही इस दुःख खबर मुख्यमंत्री को मिली उन्होंने उनके देहांत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
कोरोना ब्लास्ट: नवोदय स्कूल में 32 बच्चे संक्रमित मिलने से हडकंप, स्वास्थ्य मंत्री का मंकी-पॉक्स, स्वाइन फ्लू के लिए अलर्ट जारी
रायपुर. महासमुंद जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली में 32 बच्चे संक्रमित मिले। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को विद्यालय के 273 विद्यार्थियों का एंटीजन कोरोना टेस्ट किया गया था। इसमें से 32 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमओ डॉक्टर बीबी कोसरिया ने बताया संक्रमित विद्यार्थियों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 8-8 घंटे के अंतराल में तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।
क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
18 लाख 30 हजार के गांजा, सिरप, इंजेक्शन व नशीली गोलियों की फरार सप्लायर गिरफ्तार
रायपुर. राजधानी रायपुर में गांजा, सिरप, इंजेक्शन और नशीली गोलियों की सप्लाई करवाकर उसे बिकवाने वाली निगरानी बदमाश मोनिका सचदेव को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाने में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी फरार थी। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रावतपुरा कॉलोनी स्थित अपने घर में है, तो दबिश देकर उसे पकड़ा। आरोपी के कब्जे से मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है।
क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
भाजपा नेता और वनकर्मियों के बीच हुई हाथापाई, सड़क पर लात-घूंसों से की पिटाई की वीडियो वायरल
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जमनीपाली में लकड़ी के अवैध परिवहन को लेकर बीजेपी नेता और वन कर्मियों के बीच घमासान मचा हुआ है. 28 जुलाई को वन विभाग के बीएफओ हरिनारायण बंजारे और बीजेपी नेता झामलाल साहू के बीच मारपीट भी हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि साहू बंजारे से मारपीट कर रहे हैं. पुलिस से इसकी शिकायत की गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इसके अगले दिन 1 अगस्त को लगभग 30 वनकर्मी खाकी वर्दी में बीजेपी नेता झामलाल साहू के घर पर चढ़ाई करने पहुंच गए. साहू ने भी इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर