scriptपेपर प्रजेंट में बताया कि अल्ट्रा वाइलेट लाइट की इफिशिएंसी बढ़ाई जाए तो आएंगे बेहतर रिजल्ट | It was told in the paper present that if the efficiency of ultra viole | Patrika News

पेपर प्रजेंट में बताया कि अल्ट्रा वाइलेट लाइट की इफिशिएंसी बढ़ाई जाए तो आएंगे बेहतर रिजल्ट

locationरायपुरPublished: Dec 23, 2019 12:46:17 am

Submitted by:

Yagya Singh Thakur

अभी तक देखा जा रहा है कि अल्ट्रा वाइलेट लाइट की इफिशिएंसी (क्वालिटी) कम है जिससे रिजल्ट अच्छे नहीं आ रहे हैं। इसके कारणों पर रिसर्च किया जा चुका है। इसके बाद सॉल्युशन पर काम होना है। यह बातें पेपर प्रजेंट करते वक्त दुर्ग निवासी रिसर्च स्कॉलर प्रियंका सहारे ने कही। एनआईटी में एडवांस मटेरियल और उसकी उपयोगिता पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया।

पेपर प्रजेंट में बताया कि अल्ट्रा वाइलेट लाइट की इफिशिएंसी बढ़ाई जाए तो आएंगे बेहतर रिजल्ट

पेपर प्रजेंट में बताया कि अल्ट्रा वाइलेट लाइट की इफिशिएंसी बढ़ाई जाए तो आएंगे बेहतर रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो