अमित कुमार चौहान ने बताया कि वो सांप को पहचान गए थे पर सांप को शिकार करते देख वो भी डर गए थे इसलिए उन्होंने किसी भी तरह का जोखिम ना उठाते हुए सर्पमित्रों को संपर्क किया. चारों सर्पमित्रों के द्वारा बड़ी सूझ बूझ के साथ काम करते हुए सांप को पकड़ा गया. वन विभाग को सूचित करते हुए चारों सदस्यों ने सांप को रेस्क्यू किया जिसके बाद उसे दूर के ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. इस बरसात के मौसम में आजकल इन दिनों ऐसी बहुत सारी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां सांप कभी मुर्गी, खरगोश, बिल्ली एवं अन्य जानवरों को अपना शिकार बना रहे है.