इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला सरस्वती नगर इलाके में शंभू ने अपने मोबाइल फोन के जरिए बच्चों की अश्लील फिल्म इंटरनेट से डाउनलोड करके सोशल मीडिया में वायरल किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। टिकरापारा इलाके में अफसान हुसैन ने वाट्सएप पर, सूरज कुमार, सौरभ मंडल व मुकेश ने फेसबुक पर, तेलीबांधा इलाके में अनुज उप्पल ने फेसबुक पर, विश्वजीत पटनायक ने फेसबुक पर, गुढिय़ारी में देवराज बिसेन ने फेसबुक पर, वासुदेव थौरानी ने फेसबुक पर, खमतराई और सरस्वती नगर के अपचारी बालकों ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर, विधानसभा के दो आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर, खम्हारडीह इलाके के दुष्यंत साहू ने इंस्टाग्राम पर, उरला के अमन कुर्रे ने फेसबुक पर बच्चों व महिलाओं की अश्लील फिल्म को वायरल किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 67 ए और 67 बी के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
रोज सैकड़ों शिकायतें विभिन्न वेबसाइटों से बच्चों की अश्लील फिल्म, वीडियो, क्लिपिंग, फोटो व अन्य सामाग्री लेकर सोशल मीडिया में वायरल करने वालों की नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की टीम मॉनिटरिंग कर रही है। तकनीकी रूप से यह टीम इतनी दक्ष है कि किसी भी मोबाइल नंबर से फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि किसी भी सोशल मीडिया में वायरल करने वाले का पता लगा लेती है। मोबाइल नंबर के धारक, राज्य, जिला, शहर, कॉलोनी, थाना आदि की पूरी जानकारी निकाल लेते हैं। इसके बाद मोबाइल धारक जिस थाना क्षेत्र में निवास करता है, वहां के थाने में उनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया जाता है।
बचना मुश्किल बच्चों की अश्लील फिल्म, वीडियो क्लिपिंग को वायरल करने व देखने वालों का पुलिस से बचना मुश्किल है। एनसीआरबी दिल्ली की टीम इसकी दिनरात मॉनिटरिंग करती है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर माह सैकड़ों शिकायतें पुलिस मुख्यालय पहुंच रही है। इन पर पुलिस लगातार एफआईआर कर रही है।