scriptJaisingh Agrawal my said statement is being presented in twisted manne | कांग्रेस विधायकों के सर्वे रिपोर्ट वाले बयान पर फिर बोले मंत्री अग्रवाल- बयान को तोड़- मरोड़ कर किया जा रहा पेश | Patrika News

कांग्रेस विधायकों के सर्वे रिपोर्ट वाले बयान पर फिर बोले मंत्री अग्रवाल- बयान को तोड़- मरोड़ कर किया जा रहा पेश

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2022 07:21:53 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा है कि पुनिया उनके सर्वमान्य नेता है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनकी प्रतिष्ठा के विरुद्ध कोई बात करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

rr.jpg

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की सर्वे को नही मानने के बयान का खण्डन करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कहा है कि इस तरह की कोई रिपोर्ट तैयार हुई है, इसकी जानकारी मुझे नही है। ऐसे में रिपोर्ट को मानने या नही मानने का कोई सवाल ही नहीं उठता। मैने यही कहा था पर इसे तोड़– मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा है कि पुनिया उनके सर्वमान्य नेता है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनकी प्रतिष्ठा के विरुद्ध कोई बात करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। यहां बताना होगा कि राजस्व मंत्री के बयान को लेकर कई तरह की राजनैतिक अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद इस मामले में विराम लग जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.