यह भी पढ़ें - मां चंडिका को इष्ट देवी के रूप में पूजते थे राजा मोरध्वज
यह भी पढ़ें - किस कारण से पुलिस घुमाते रहे पूर्व अध्यक्ष क़ो शहर में ? ज्योति कलश धारकों का स्वागत
विगत 11 वर्षों कंकाली पारा में नवयुवक दुर्गोत्सव समिति झण्डा चौक बढ़ईपारा द्वारा ज्योत जवारा सांग विसर्जन का भव्य स्वागत किया गया। सोनू यादव, संतोष नवरंग व पूर्व पार्षद विमल गुप्ता ने बताया विधायक विकास उपाध्याय द्वारा फूलों के बारिश कर उपासकों का स्वागत किया। साथ ही छत्तीसगढ़ी जसगीत गायाक सुनील तिवारी द्वारा विसर्जन जसगीत गाया गया।
यह भी पढ़ें - किस कारण से पुलिस घुमाते रहे पूर्व अध्यक्ष क़ो शहर में ? ज्योति कलश धारकों का स्वागत
विगत 11 वर्षों कंकाली पारा में नवयुवक दुर्गोत्सव समिति झण्डा चौक बढ़ईपारा द्वारा ज्योत जवारा सांग विसर्जन का भव्य स्वागत किया गया। सोनू यादव, संतोष नवरंग व पूर्व पार्षद विमल गुप्ता ने बताया विधायक विकास उपाध्याय द्वारा फूलों के बारिश कर उपासकों का स्वागत किया। साथ ही छत्तीसगढ़ी जसगीत गायाक सुनील तिवारी द्वारा विसर्जन जसगीत गाया गया।

चैत्र में शक्ति की उपासना पूर्ण होने पर घरों व मंदिरों से जवारा शोभायात्राएं निकलीं। इस दौरान कंकाली तालाब से लेकर स्टेशन रोड तक जवारा विसर्जन जुलूस निकला गया। महिलांए व पुरूष ज्योति कलश अपने सिर में धारण किए हुए थे, तो करीब हजारो शक्ति के उपासक अपने गालों व शरीर में लोहे के बाना व सांगों को धारण किए हुए शोभायात्रा में मुस्कुराते नाचते गाते चलते रहे।
यह भी पढ़ें - विभाग पास नहीं है मिटटी के बर्तन परिक्षण का प्रयोगशाला
यह भी पढ़ें - विपक्ष के हंगामे के बीच महापौर ने 191 करोड़ 57 लाख का बजट किया पेश
जगह-जगह भंडारा व कन्याभोज
रामनवमी व जवारा विसर्जन को लेकर पूरे शहर में कई सेवा समितियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भंडारा आयोजित कर मानव सेवा की। कही पर भक्तों को पानी पिलाया गया, तो कही पर भोजन दिया। कई मंदिर व घरों में नव कन्या का पूजन कर कन्या भोज किया गया।
यह भी पढ़ें - विपक्ष के हंगामे के बीच महापौर ने 191 करोड़ 57 लाख का बजट किया पेश
जगह-जगह भंडारा व कन्याभोज
रामनवमी व जवारा विसर्जन को लेकर पूरे शहर में कई सेवा समितियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भंडारा आयोजित कर मानव सेवा की। कही पर भक्तों को पानी पिलाया गया, तो कही पर भोजन दिया। कई मंदिर व घरों में नव कन्या का पूजन कर कन्या भोज किया गया।