scriptये हैं रायपुर के जेईई मेंस-2 के सितारे, प्रयास का प्रयास भी लाया रंग | Jee Mains 2 result Raipur | Patrika News

ये हैं रायपुर के जेईई मेंस-2 के सितारे, प्रयास का प्रयास भी लाया रंग

locationरायपुरPublished: Apr 30, 2019 02:57:07 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

आवासीय विद्यालय के 72 ब्वॉयज और 33 गर्ल्स हुईं क्वालिफाई

jee cut off 2019

ये हैं रायपुर के जेईई मेंस-2 के सितारे, प्रयास का प्रयास भी लाया रंग

ताबीर हुसैन @ रायपुर. एनटीए ने सोमवार रात जेईई मेंस के नतीजे ओवरऑल रैंकिंग के साथ जारी कर दिए। प्रयास विद्यालय के छात्रों ने कामयाबी का परचम लहराया है। प्रयास विद्यालय के प्रणब बनर्जी ने बताया यहां के 93 छात्रों ने एग्जाम अपीयर किया था जिनमें से 72 ने क्वालिफाई कर लिया है, वहीं प्रयास गल्र्स स्कूल की मंजुला ने बताया कि 60 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, इसमें से 33 क्वालिफाई हो चुकी हैं। इस साल परीक्षा में दिल्ली के शुभन श्रीवास्तव ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक के केविन मार्टिन और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के धुव्र अरोड़ा हैं. बता दें, ये परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 7, 8 , 9 , 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इस साल जेईई मेन और जेईई मेन 2 में परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. जिनमें से जेईई मेन 1 में 15 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. वहीं 9 छात्रों ने जेईई मेन 2 में 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. परीक्षा में में टॉप स्कोर करने वाले राजस्थान से 4 और तेलंगाना से 4 उम्मीदवार है. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से 3-3 उम्मीदवार हैं. वहीं आंध्र के 2 उम्मीदवार है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वे एनटीए की वेबसाइट www.jeemain.nic.in या जेईई की आधिकारिक पर अपना परिणाम देख सकते हैं. एनटीए ने जेईई मेन पेपर- 1 और पेपर- 2 की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है.इस परीक्षा में पास होने वाले 2.45 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

jee cut off 2019

बेहतर प्लानिंग की, मॉक टेस्ट किए सॉल्व
जीवन विहार तेलीबांधा निवासी मिहिर बानी केपीएस डुंडा के छात्र हैं। उन्हें एआईआर 7284 मिली है। जेईई मेंस-1 में उनका परसेंटाइल 98.95 था जबकि इस बार 99.38 रहा। मिहिर ने बताया कि पढ़ाई के लिए प्रॉपर टाइम टेबल बनाया था। मॉक टेस्ट सॉल्व किए। चूंकि कटऑफ 89.75 परसेंटाइल है तो मैं एडवांस के लिए एलिजेबल हूं। पापा प्रशांत कुमार बानी स्ट्रक्चर इंजीनियर हैं, मॉम सरिता बानी हाउसवाइफ। मिहिर की सिस्टर पूर्वा बानी एमबीबीएस पासआउट है और अभी इंटर्नशिप कर रही है।

jee cut off 2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो