scriptझारखंड पुलिस पूछताछ के लिए तीन आरोपियों के घर पहुंची, नहीं मिले तो ब्रह्मानंद नेताम के पास जा रही थी, आधे रास्ते से लौटी | Jharkhand police reached the house of three accused for questioning, i | Patrika News

झारखंड पुलिस पूछताछ के लिए तीन आरोपियों के घर पहुंची, नहीं मिले तो ब्रह्मानंद नेताम के पास जा रही थी, आधे रास्ते से लौटी

locationरायपुरPublished: Nov 28, 2022 05:29:03 pm

Submitted by:

Shiv Singh

Bhanupratappur By Election 2022: भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नाबालिग लड़की के साथ रेप और सेक्स गिरोह में नाबालिग को धकेलने के प्रयास का आरोप लगाया था। उन्होंने नामांकन रद्द करने और गिरफ्तार करने की मांग भी की थी। इसी मामले में रायपुर के आरक्षक को भी निलंबित किया जा चुका है।
 

झारखंड पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन आरोपियों के घर पहुंची, नहीं मिले तो  ब्रह्मानंद नेताम के पास जा रही थी, आधे रास्ते से लौटी

पूछताछ करने के लिए दीपांकर सिन्हा के घर पहुंची झारखंड पुलिस

रायपुर/ कांकेर . Bhanupratappur By Election 2022: झारखंड पुलिस ने आज रेप के मामले में नरेश सोनी, दीपांकर सिन्हा और निलंबित आरक्षक केशव सिन्हा से पूछताछ करने उनके घर पहुंची लेकिन इनमें से कोई आरोपी नहीं मिला और उनके परिजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि नाबालिग से दुराचार के इस संगीन मामले में पूछताछ करने के बाद पुलिस भानुप्रतापपुर जा रही थी , लेकिन आधे रास्ते से ही लौट आई है। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी
इस बाबत पुलिस मीडिया से चर्चा नहीं कर रही है लेकिन बताया जाता है कि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखते हुए आधे रास्ते से ही लौट गई है। अभी कुछ देर पहले तक भाजपा प्रत्याशी नेताम भानुप्रतापपुर स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में बैठक कर रहे थे।
गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने चारामा में कई गांवों में दबिश दी और नेताम की के बारे में जरूरी जानकारी ली। नेताम के खिलाफ झारखंड राज्य के टेल्के थाने में दर्ज प्राथमिकी में की गई है। इस पुराने मामले में आरोप है कि नेताम ने नाबालिग के साथ रेप और ऐसा करने वाले गिरोह में नाबालिक को धकेलने का आरोप है। यहां ५ दिसंबर को मतदान होगा।
गौरतलब है कि इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करके ब्रह्मानंद नेताम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव पदाधिकारी से नेताम का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले में भाजपा पर जोरदार हमला बोला था।
यह भी पढ़ें

Bhanupratappur By Election 2022 : भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम चुनाव कार्यालय में कर रहे बैठक, झारखंड पुलिस चारामा में तलाश रही


आज सुबह यहां दी गई दबिश
झारखंड पुलिस कांकेर के मांझापारा में गुड्डू सोनी , दीपांकर सिन्हा, निलंबित आरक्षक केशव सिन्हा और नरेश सोनी के घर दबिश दी। कुछ पूछताछ के बाद चारामा के लिए रवाना हो गई। झारखंड पुलिस कांकेर पहुंचने की सूचना पर हड़कंप मच गया है। भानुप्रतापुर उपचुनाव २०२२ में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। इसके लिए झारखंड पुलिस ने कांकेर पुलिस से संपर्क कर जरूरी इनपुट लिए हंै। यहां ५ दिसंबर को मतदान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो