scriptJharkhand's ED team raids 4 liquor traders of Raipur | झारखंड की ईडी टीम का रायपुर के 4 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे, 10 सदस्यीय टीम कर रही दफ्तर और घर में जांच | Patrika News

झारखंड की ईडी टीम का रायपुर के 4 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे, 10 सदस्यीय टीम कर रही दफ्तर और घर में जांच

locationरायपुरPublished: Nov 02, 2023 08:35:11 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

ED Raid : ईडी झारखंड की टीम ने बुधवार को शराब कारोबारी अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा के 4 ठिकानों पर छापे मारे।

10 सदस्यीय टीम कर रही दफ्तर और घर में जांच
10 सदस्यीय टीम कर रही दफ्तर और घर में जांच
रायपुर। ED Raid : ईडी झारखंड की टीम ने बुधवार को शराब कारोबारी अतुल सिन्हा और मुकेश मनचंदा के 4 ठिकानों पर छापे मारे। इस समय कारोबारियों के जीवन विहार काॅलोनी तेलीबांधा स्थित घर और दफ्तर में ईडी की 10 सदस्यीम जांच कर रही है। बताया जाता है कि झारखंड में शराब घोटाले में जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.