scriptjilewasiyo ko ghar me hi mil rhi shudh peyjal ki suvidha | जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले में प्रदान किए जा चुके 93 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन | Patrika News

जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले में प्रदान किए जा चुके 93 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2023 03:43:41 pm

Submitted by:

Gulal Verma

गरियाबंद जिले के गांवों में घरों तक पीने के शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत तेजी से काम जारी है। मिशन अंतर्गत जिले में अब तक 93 हजार 84 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। इसके माध्यम से लोगों को घर में ही शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। साथ ही प्रगतिरत कार्यो को भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।

जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले में प्रदान किए जा चुके 93 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन
जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले में प्रदान किए जा चुके 93 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन
गरियाबंद। जिले के गांवों में घरों तक पीने के शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत तेजी से काम जारी है। मिशन अंतर्गत जिले में अब तक 93 हजार 84 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। इसके माध्यम से लोगों को घर में ही शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। साथ ही प्रगतिरत कार्यो को भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 1 लाख 53 हजार 558 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसके तहत वर्तमान में 93 हजार 84 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
जिले के विद्युत व लो-वोल्टेज प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित लघु जल प्रदाय योजना के तहत सोलर पंप स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके तहत 219 नग सोलर पंप स्थापना कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 666 गांवों के लिए कार्य योजना तैयार किए गए है। जिनमें से 625 गांवों के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। शेष गांवों के निविदा.कार्यादेश जारी करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। जिले के दूरस्थ अंचल विकासखंड देवभोग के 35 गांवों के 40 बसाहट व स्कूलों में सोलर आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित कर पीने के शुद्ध पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए गरियाबंद में जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए जिले में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कलेक्टर आकाश छिकारा के द्वारा जमीनी स्तर पर सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम, अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का लगातार समीक्षा की जा रही है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के 336 ग्राम पंचायतों अंतर्गत 666 गांवों व 2049 बसाहटों में 11009 हेंडपंप, 180 नलजल, 85 स्थल जल प्रदाय योजना व 99 सोलर ड्यूल पंप आधारित योजना संचालित हैं। इसके अतिरिक्त 2 शहरी जल प्रदाय योजना, जिनमें गरियाबंद आवर्धन जल प्रदाय योजना व राजिम आवर्धन जल प्रदाय योजना संचालित हैं। इसके माध्यम से शहरवासियों को जल प्रदाय किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.