रायपुर

बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 99 पद पर होगी सीधी भर्ती, एेसे करें आवेदन

Jobs in Chhattisgarh: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए प्लेसमेंट कैम्प (Placement Camp) का आयोजन करने जा रहा है।

रायपुरAug 23, 2019 / 07:35 pm

Ashish Gupta

Jobs in Chhattisgarh 99 post vacancy for 10th, 12th, know how to apply

रायपुर. Jobs in Chhattisgarh: नौकरी तलाश रहे शिक्षित बेरोजागार युवाओं के लिए अच्छी खबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन करने जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में कुल 99 पदों पर भर्ती होगी। अच्छी बात यह है कि इस प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) में 10वीं लेकर इंजीनियरिंग पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
यह प्लेसमेंट कैंप 26 अगस्त 2019 को रायपुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार में आयोजित होगा। उम्मीदवारों को प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होगा।
कुल पदों की संख्या : 99 पद

पदों के नाम : साइट इंजिनियर, मार्केटिंग मैनेजर, एम.आई.एस. को-आर्डिनेटर, टैली कॉलिंग, सिक्योरिटी गार्ड एवं सिटी, रूरल कैरियर एडवाईजर

शैक्षिक योग्यता : प्लेसमेंट कैंप में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। लेकिन न्यूनतम 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, बी.ई.सिविल उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है।
वेतनमान : वेतनमान न्यूनतम 5 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह तक है।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

ऐसे करें आवेदन : इस नौकरी के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्लेसमेंट कैंप में शामिल होना होगा। प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को समस्त आवेदन समेत शैक्षिक दस्तावेज लेकर आएं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार यानि इंटरव्यू के जरिए होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।Jobs in Chhattisgarh

Home / Raipur / बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 99 पद पर होगी सीधी भर्ती, एेसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.