scriptबेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, यहाँ होगी 435 पदों पर सीधी भर्ती | Jobs in Chhattisgarh placement camp for 435 post in Jagdalpur | Patrika News

बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, यहाँ होगी 435 पदों पर सीधी भर्ती

locationरायपुरPublished: Jul 19, 2018 07:35:36 pm

बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, यहाँ होगी 435 पदों पर सीधी भर्ती

jobs in chhattisgarh

बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, यहाँ होगी 435 पदों पर सीधी भर्ती

रायपुर. अगर आप पढ़े लिखें हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर आपको सीधी भर्ती का मौका दे रही है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप में फुल टाइम के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 और 26 जुलाई को 435 पदों पर प्लेसमेंट कैम्प आयोजित करेगी ।

इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में बस्तर जिले में पंचायत सर्वेयर सह सेल्समैन, सेल्स आफिसर, सेल्स मैनेजर, मैकेनिकल ट्रेनर, पंचायत एडवाईजर के कुल 435 पदों हेतु भर्ती किया जाएगा।

ये होनी चाहिए योग्यता

पंचायत सर्वेयर सह सेल्समैन में 10वीं 12वीं पास, सेल्स आफिसर में 12वीं एवं स्नातक पास, सेल्स मैनेजर में एमबीए (सेल्स मार्केटिंग) पास, मैकेनिकल ट्रेनर में आईटीआई (मैकेनिकल, फीटर या बीई मैकेनिकल) एवं पंचायत एडवाईजर में 10वीं 12वीं एवं स्नातक उर्त्तीण रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

यहां होगा आयोजन

शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में प्रातः 11 बजे से संध्या 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

आयश्यक दस्तावेज

प्लेसमेंट कैंप में जाने के लिए आप अपना आधार कार्ड, दसवीं और बाहरवीं मार्कशीट के साथ अपने सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट, अपना पासपोर्ट फोटो, यदि हो तो पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बैंक डिटेल समेत अपना रिज्यूमे रखना न भूले। ध्यान देने वाली बात ये है कि आप सभी कागजात के छायाप्रति और ओरिजिनल प्रति रखना न भूलें।

इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर से प्राप्त की जा सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो