script

ससुराल गेंदा फूल गाने वाली जोशी सिस्टर को आनंद मेले में पसंद आया मोमोज

locationरायपुरPublished: Nov 10, 2019 02:17:03 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

डीबी गर्ल्स कॉलेज में आयोजन

ससुराल गेंदा फूल गाने वाली जोशी सिस्टर को आनंद मेले में पसंद आया मोमोज

ससुराल गेंदा फूल गाने वाली जोशी सिस्टर को आनंद मेले में पसंद आया मोमोज

रायपुर। इन दिनों मोमोज ट्रेंड में है। इसकी रेड एंड व्हाइट चटनी युवाओं को खूब भाती है। कालीबाड़ी स्थित दूधाधारी बजरंग गर्ल्स कॉलेज में आनंद मेला का आयोजन हॉस्टल की छात्राओं ने किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने आईं जोशी बहनों ने स्टॉल भ्रमण के दौरान मोमोज का स्वाद चखा। छात्राओं ने बताया कि हमने यूट्यूब से मोमोज बनाना सीखा।आनंद मेले में अपनी प्रतिभा को जायके के जरिए दिखाया। ग्राउंड में लगे आनंद मेले में लजीज व्यंजन के जरिए सभी को चटकारे लगाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में जोशी बहनों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। उन्होंने हर एक स्टाल पहुंच छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। मैदान में ही इतिहास विभाग की ओर से इतिहास उत्सव मनाया गया जिसमें छात्राओं ने सुआ नृत्य पेश किया। प्रभारी शंपा चौबे ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद अपनी मिट्टी से जुडऩा था जिसमें लोकगीत व नृत्य के साथ छात्राओं की प्रतिभा को सामने लाना था। भावना, आकांक्षी, टीना और यश्मीता ने चावल आटे का पकौड़ा बनाया। पूर्णिमा साहू, खुशबू और भावना ने चीला बनाया। टमाटर की चटनी संग 10 रुपए प्लेट बेच रहीं थीं। जिसे काफी पसंद किया गया। जयंती, निकिता, भूमिका, सोनिया और अंशु ने साबू दाना बनाया। हेमलता, यामिनी, सोनाली ने गुपचुप बनाया। इस स्टाल का ध्यान खींचने के लिए ममता दीवान ने पोस्टर में लिखा हंस पगली अरहज जाबे।

ट्रेंडिंग वीडियो