scriptफिल्म स्टडी, हॉस्पिटल एडमिनिस्टे्रशन सहित 6 नए डिग्री कोर्स भी पढ़ाएगा पत्रकारिता विवि | Journalism University will also teach 6 new degree courses | Patrika News
रायपुर

फिल्म स्टडी, हॉस्पिटल एडमिनिस्टे्रशन सहित 6 नए डिग्री कोर्स भी पढ़ाएगा पत्रकारिता विवि

नोटिफिकेशन जारी, फैकल्टी की भर्ती की तैयारी

रायपुरJun 09, 2022 / 08:43 pm

Nikesh Kumar Dewangan

फिल्म स्टडी, हॉस्पिटल एडमिनिस्टे्रशन सहित 6 नए डिग्री कोर्स भी पढ़ाएगा पत्रकारिता विवि

फिल्म स्टडी, हॉस्पिटल एडमिनिस्टे्रशन सहित 6 नए डिग्री कोर्स भी पढ़ाएगा पत्रकारिता विवि

रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय नए सत्र से 6 नए डिग्री कोर्स पढ़ाएगा। विश्वविद्यालय 16 जून से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में इन डिग्री कोर्स के सिलेबस की घोषणा करेगा। नए सिलेबस में पढ़ाई शुरू करवा दी जाए, इसके लिए प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर ली है। ग्राफिक्स, फिल्म अध्ययन को इलेक्ट्रानिक मीडिया, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, ई-कॉमर्स को एमबीए डिपार्टमेंट और डिजिटल मीडिया और रूरल एंड ट्राइबल कम्युनिकेशन को मॉस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के अधीन संचालित किया जाएगा।
40-40 छात्रों को दिया जाएगा प्रवेश

विवि प्रबंधन के अनुसार नया डिग्री कोर्स में 40-40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की सहमति मिल चुकी है। विवि प्रबंधन नोटिफिकेशन जारी कर नए फैकल्टी की भर्ती करेगा, ताकि कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
20 हजार रुपए एक साल की फीस

सभी 6 नए कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रति वर्ष लगभग 20 हजार रुपए फीस चुकानी होगी। दो वर्ष में इस कोर्स को विवि प्रबंधन पूरा कराएगा।
ये हैं नए कोर्स

ग्राफिक्स, फिल्म अध्ययन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, ई-कॉमर्स, डिजिटल मीडिया और रूरल एंड ट्राइबल कम्युनिकेशन।

एडमिशन के लिए ये योग्यता जरूरी

ग्राफिक्स डिजाइनर, हॉस्पिटल एडमिस्ट्रेशन और डिजिटल मीडिया कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में 12वीं पास होना जरूरी है। फिल्म अध्ययन और रूरल एंड ट्राइबल कम्युनिकेशन विषय के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। इन विषयों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों स्थिति को देखते हुए मेरिट और प्री-परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
रोजगारोन्मुखी कोर्स चलाने का दिया था निर्देश

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारोन्मुखी कोर्स चलाने का निर्देश दिया था। इस सत्र से ग्राफिक्स, फिल्म अध्ययन, हॉस्पिटल एडमिस्ट्रेशन, ई-कॉमर्स, डिजिटल मीडिया और रूरल एंड ट्राइबल कम्युनिकेशन कोर्स का संचालन किया जाएगा। यह डिग्री कोर्स है, इससे छात्रों को फायदा मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो