रायपुरPublished: Feb 11, 2023 05:27:31 pm
CG Desk
JP Nadda Chhattisgarh visit: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदलपुर में आयोजित सभा में अपने संबोधन में कहा कि कल नारायणपुर में जो घटना हुई उससे मन दुखी हुआ। भाजपा नेताओं की हत्या ने सबको झकझोर दिया है। इस हमले का जवाब प्रजातांत्रिक तरीके से देंगे।
JP Nadda Chhattisgarh visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद जेपी नड्डा भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद लाल बाग मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल नारायणपुर में जो घटना हुई उससे मन दुखी हुआ। यहां जबसे कांग्रेस सरकार आई है, नक्सली हमले बढ़े हैं। जब रमन सिंह की सरकार थी तो सुख-चैन था।