scriptJP Nadda Chhattisgarh visit: JP Nadda lashed out at Congress in bastar | JP Nadda Chhattisgarh visit: CG में कांग्रेस पर बरसे JP नड्‌डा, बोले- कांग्रेस का नाम ही छलावा है... लटकाना, भटकाना इनकी नीति | Patrika News

JP Nadda Chhattisgarh visit: CG में कांग्रेस पर बरसे JP नड्‌डा, बोले- कांग्रेस का नाम ही छलावा है... लटकाना, भटकाना इनकी नीति

locationरायपुरPublished: Feb 11, 2023 05:27:31 pm

Submitted by:

CG Desk

JP Nadda Chhattisgarh visit: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदलपुर में आयोजित सभा में अपने संबोधन में कहा कि कल नारायणपुर में जो घटना हुई उससे मन दुखी हुआ। भाजपा नेताओं की हत्या ने सबको झकझोर दिया है। इस हमले का जवाब प्रजातांत्रिक तरीके से देंगे।

JP Nadda Chhattisgarh visit
JP Nadda Chhattisgarh visit

JP Nadda Chhattisgarh visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद जेपी नड्डा भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद लाल बाग मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल नारायणपुर में जो घटना हुई उससे मन दुखी हुआ। यहां जबसे कांग्रेस सरकार आई है, नक्सली हमले बढ़े हैं। जब रमन सिंह की सरकार थी तो सुख-चैन था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.