scriptKalicharan Baba had left Raipur before FIR on hate speech | भड़काऊ भाषण पर FIR होने के 5 घंटा पहले ही निकल गए थे कालीचरण बाबा, अब तलाश भी नहीं | Patrika News

भड़काऊ भाषण पर FIR होने के 5 घंटा पहले ही निकल गए थे कालीचरण बाबा, अब तलाश भी नहीं

locationरायपुरPublished: Dec 27, 2021 10:05:17 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

रायपुर में आयोजित हो रहे धर्म संसद में महाराष्ट्र के कालीचरण बाबा ने मंच पर आते ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर प्रतिकूल टिप्पणी की और भड़काऊ भाषण दिए। फिर माहौल बिगड़ता देख करीब एक घंटे बाद ही रायपुर से चले गए।

sant_kalicharan_latest_news_1.jpg
भड़काऊ भाषण पर FIR होने के 5 घंटा पहले ही निकल गए थे कालीचरण बाबा, अब तलाश भी नहीं
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहे धर्म संसद (Dharma Sansad) में महाराष्ट्र के कालीचरण बाबा ने मंच पर आते ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर प्रतिकूल टिप्पणी की और भड़काऊ भाषण दिए। फिर माहौल बिगड़ता देख करीब एक घंटे बाद ही रायपुर से चले गए। उनके जाने के 5 घंटे बाद रविवार की रात 11.30 बजे कांग्रेस नेताओं ने टिकरापारा और सिविल लाइन थाने में शिकायत की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.