कामाख्या रद्द, तिरुपति का मार्ग बदला, भीड़ वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच
एक सप्ताह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से यात्री परेशान
रायपुर
Published: February 24, 2022 01:37:21 am
रायपुर. पिछले एक सप्ताह से रेल परिचालन चौथी लाइन के लिए गड़बड़ाया हुआ है। वहीं 24 व 27 फरवरी तथा 3 मार्च को बिलासपुर और रायपुर स्टेशन चलने वाली लंबी दूरी की तीन और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होने जा रही हैं।
रेलवे के अनुसार 26 फरवरी को कामाख्या से चलने वाली कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी और 1 मार्च को बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। होली के समय दुर्ग-अजमेर और दुर्ग-अजमेर ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मलुगूर यार्ड में प्री-एनआई,एनआई का कार्य से 24 व 27 फरवरी तथा 3 मार्च को कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया डोन, गुत्ती, कडपा, रेनिगुंटा.जोलारपेटै होकर चलेगी।
इसी तरह पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया रेल मंडल के कृष्णाई रेलवे स्टेशन में प्री-एनआई-एनआई का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 26 फरवरी को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी जबकि 3 मार्च को ट्रेन नंबर 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया निडदवोलु जंक्शन, एलूरु विजयवाड़ा जंक्शन होकर चलेगी।
इनमें अतिरिक्त कोच
कोरबा-कोचुवेली : गाड़ी संख्या 22647-22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 23 एवं 26 फरवरी 2022 को तथा कोचुवेली से 28 फरवरी एवं 3 मार्च को।
दुर्ग-ऊधमपुर : ट्रेन नंबर 20847-20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2, 9 व 16 मार्च को तथा ऊधमपुर से 3, 10 व 17 मार्च को लगकर चलेगा।
दुर्ग-अजमेर : गाड़ी संख्या 18213-18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 6 व 13 मार्च को तथा अजमेर से 7 व 14 मार्च को लगेगा।

कामाख्या रद्द, तिरुपति का मार्ग बदला, भीड़ वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
