कंतारा के डबिंग इंजीनियर बनाएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म, लोकेशन देखने मनोरंजन दास पहुंचे रायपुर
रायपुरPublished: Nov 13, 2022 03:41:32 pm
राइटिंग व डायरेक्शन के साथ ही प्रोड्यूस भी खुद करूंगा। यहां कल्चर और मसाला बेस्ड फिल्में चलती हैं जिसे मैं रीलेट कर सकता हूं। इसी सिलसिले पर मैं रायपुर आया हूं।
ताबीर हुसैन@रायपुर । छत्तीसगढ़ी फिल्में (Chhattisgarhi Film) लगातार धड़ाम हो रही हैं, ऐसे में दूसरे राज्य के मेकर्स इंट्रेस्ट लेने लगें तो नए फ्लेवर की उम्मीद की जा सकती है। कंतारा और केेजीएफ-2 समेत कई प्रोजेक्ट के डबिंग इंजीनियर रह चुके मनोरंजन दास रायपुर पहुंचे। कारण पूछने पर बताया कि मैं एक छत्तीसगढ़ी फिल्म बनना चाहता हूं। राइटिंग व डायरेक्शन के साथ ही प्रोड्यूस भी खुद करूंगा। यहां कल्चर और मसाला बेस्ड फिल्में चलती हैं जिसे मैं रीलेट कर सकता हूं। इसी सिलसिले पर मैं रायपुर आया हूं।