scriptKantara's dubbing engineer will make Chhattisgarhi film | कंतारा के डबिंग इंजीनियर बनाएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म, लोकेशन देखने मनोरंजन दास पहुंचे रायपुर | Patrika News

कंतारा के डबिंग इंजीनियर बनाएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म, लोकेशन देखने मनोरंजन दास पहुंचे रायपुर

locationरायपुरPublished: Nov 13, 2022 03:41:32 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

राइटिंग व डायरेक्शन के साथ ही प्रोड्यूस भी खुद करूंगा। यहां कल्चर और मसाला बेस्ड फिल्में चलती हैं जिसे मैं रीलेट कर सकता हूं। इसी सिलसिले पर मैं रायपुर आया हूं।

kantara_manoranjan_das_.jpg
ताबीर हुसैन@रायपुर । छत्तीसगढ़ी फिल्में (Chhattisgarhi Film) लगातार धड़ाम हो रही हैं, ऐसे में दूसरे राज्य के मेकर्स इंट्रेस्ट लेने लगें तो नए फ्लेवर की उम्मीद की जा सकती है। कंतारा और केेजीएफ-2 समेत कई प्रोजेक्ट के डबिंग इंजीनियर रह चुके मनोरंजन दास रायपुर पहुंचे। कारण पूछने पर बताया कि मैं एक छत्तीसगढ़ी फिल्म बनना चाहता हूं। राइटिंग व डायरेक्शन के साथ ही प्रोड्यूस भी खुद करूंगा। यहां कल्चर और मसाला बेस्ड फिल्में चलती हैं जिसे मैं रीलेट कर सकता हूं। इसी सिलसिले पर मैं रायपुर आया हूं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.