scriptकोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन | Karmvir awards: Rajnandgaon police helping poors during lockdown | Patrika News

कोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन

locationरायपुरPublished: Apr 09, 2020 01:12:01 pm

Submitted by:

CG Desk

राजनांदगांव की चिखली पुलिस चौकी जरूरतमंदों को बांट रही राशन।

कोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन

कोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन

रायपुर। देशभर में जहां कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। वही छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस पर लगाम लगाने वाला पहला राज्य बन कर उभर रहा है । इसमें छत्तीसगढ़ में कार्यरत कोरोना वारियर्स की भूमिका काफी अहम है। ऐसे में हमारे कर्मवीर डॉक्टर और पुलिस जनता को कोरोना से लडऩे से बचाव कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस इन दिनों लॉकडाउन के चलते जनता को घरों से बाहर न निकलने के लिए समझाइश दे रहीं है और कई मिसाल पेश कर रही है ।
कोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन
इसी बीच राजनांदगाव एस पी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला पुलिस मिसाल पेश करते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर से बचने राजनांदगांव पुलिस द्वारा कोरोना वायरस का एक प्रतीक बनाकर शहर की सड़कों पर निकाला जा रहा है ताकि इसे देख लोग जागरूक हो सकें।
कोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन
वही गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को राजनांदगांव की चिखली पुलिस चौकी के थाना प्रभारी जहीर अहमद
और उनके स्टाफ द्वारा जरूरतमंदों को राशन दिया जा रहा है। आपको बता दें जिला पुलिस की यह मुहिम लोगों के बीच खासा असर कर रही है। अब तक चिखली पुलिस ने लगभग 500 से अधिक परिवारों को राशन पहुंचाया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है।
कोरोना के कर्मवीर: वायरस से बचने जनता को कर रहे जागरूक,जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे राशन
साथ ही पुलिस लॉकडाउन के बाद भी घर से बेवजह बाहर निकल रहें लोगों को अनेक समझाइस दे रही है। और साथ साथ गरीब और जरुरतमंद लोगों तक राशन और भोजन भी मुहैया करवा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो