script

केबीसी-10 में पार्टिसिपेट करने के लिए आज खुलेंगी लाइनें, लेकिन फर्जी लिंक से रहें सावधान

locationरायपुरPublished: Jun 06, 2018 12:32:12 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन करेंगे होस्ट, आज रात 8.30 से ऑनलाइन करें एंट्री

ताबीर हुसैन @ रायपुर. लोकप्रिय टीवी सीरीज कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंचना हर किसी का सपना होता है। केबीसी का नाम आते ही आपके कान अलर्ट हो जाते हैं। इसके दसवें सीजन के लाइनें 6 जून को रात 8.30 बजे खुलेंगी। इसके ठीक दो दिन पहले वाट्सएप में रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक वायरल होने लगी। हर कोई इसे दोस्तों, नाते-रिश्तेदारों और परिचितों को फारवर्ड करने लगा, जो अब भी जारी है। एक्सपर्ट ने इस लिंक के फर्जी होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जब भी कोई चीज पॉपुलर हो जाती है तो इसके बरक्स बहुत से फर्जी वेबसाइट सर्च इंजन में रन करने लगती है। क्योंकि एक ही समय में करोड़ों लोग उसे ओपन करते रहते हैं। एेसे में फर्जी वेबसाइट को हिट का फायदा मिल जाता है।

registration for kbc 10

ऐसे करें एंट्री
– केबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक ओपन करें।
– लिंक ओपन होते ही आपको एक फॉर्म भरना होगा।
– फार्म फील करने पर आपको फोन या एसएमएस के जरिए आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी।
– पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपसे सवाल पूछे जाएंगे।
– अगली प्रक्रिया के तहत केबीसी टीम शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को कंफर्मेशन मैसेज भेजेगी।
– तय तिथि व स्थान पर ऑडिशन लिया जाएगा, इसके लिए आपको वीडियो टेस्ट देना होगा।
– इन सभी प्रक्रियाओं को क्लियर करने के बाद केबीसी के दसवें सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।

registration for kbc 10

अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ही खोलें

मोहित साहू, आइटी एक्सपर्ट

हूबहू दिखने वाली वेबसाइट बनाई जाती है और इसके लिंक वायरल कर दिए जाते हैं। अभी हाल ही में जेट एअरवेज में फ्री बुकिंग की लिंक वायरल हुई थी। इसमें आर को रशियन की-वर्ड का यूज किया गया था। अगर कोई हेकर है तो अपने मुताबिक साफ्टवेयर या एेप्स डाउनलोड करवा देगा या अदर हो तो मार्केटिंग में यूज कर लेगा। इसलिए जब भी एेसी कोई लिंक मिले तो बजाय उसे आेपन करने के सीधे उसकी अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ही खोलें।

ट्रेंडिंग वीडियो