scriptकेबीसी 13 की पहली करोड़पति हिमानी बोलीं- ट्यूशन पढ़ाते हुए स्ट्रॉन्ग हुआ जीके | kbc 2021: himani became first lady crorepati, also try 7 crore | Patrika News

केबीसी 13 की पहली करोड़पति हिमानी बोलीं- ट्यूशन पढ़ाते हुए स्ट्रॉन्ग हुआ जीके

locationरायपुरPublished: Aug 27, 2021 06:02:20 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

30 और 31 अगस्त को बैठेंगी हॉटसीट पर, 7 करोड़ के सवाल पर रहेगा सस्पेंस

केबीसी 13 की पहली करोड़पति हिमानी बोलीं- ट्यूशन पढ़ाते हुए स्ट्रॉन्ग हुआ जीके

प्रोमो के मुताबिक एक करोड़ जीतने के बाद हिमानी का रिएक्शन।

ताबीर हुसैन/ रायपुर.  मुझे बचपन से टीवी पर दिखने का शौक था। जब मैंने पहली बार केबीसी देखा तो मेरे दिमाग पर क्लिक कर गया कि यही एक रास्ता है जिसके जरिए मैं किसी रियलिटी शो में नजर आ सकती हूँ। हालांकि यहां तक पहुँचने में मुझे 10 साल लग गए लेकिन यह उपलब्धि मेरे जीवन की सबसे बड़ी है। यह कहना है कौन बनेगा करोड़पति में 30-31 अगस्त को हॉटसीट पर बैठने वाली हिमानी का। वे इस सीजन की पहली करोड़पति महिला है। अमिताभ बच्चन उनसे 7 करोड़ रुपए का सवाल भी पूछेंगे लेकिन वे जवाब देकर खेल की सर्वाधिक राशि जीतती हैं या क्वीट करती हैं सस्पेंस है। शुक्रवार को पत्रिका से खास बातचीत में आगरा की दृष्टिबाधित दिव्यांग प्रतिभागी हिमानी बुंदेला ने केबीसी के सफर और अपनी जर्नी हमसे साझा की।

दिव्यांगों के लिए देशव्यापी जागरुकता अभियान

हिमानी केंद्रीय विद्यालय की टीचर हैं। वे इंक्लूजिविटी पर वर्क कर रही हैं। जीती हुई धनराशि से वे इंक्लूजिविटी कोचिंग सेंटर्स खोलना चाहती हैं। दिव्यांग बच्चों को कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कराना चाहती हैं। इसके अलावा पिता के लिए एक बिजनेस शुरू करना चाहती हैं।

आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थीं

एक करोड़ जीतने के बाद सबसे पहला थॉट क्या आया? इसके जवाब में हिमानी ने बताया कि वे बच्चन सर की वाइस सुनकर ही आउट ऑफ कंट्रोल हो गईं थीं। कब मेरे हाथ जीत वाली मुद्रा में ऊपर उठ गए समझ ही नहीं पाई।

जीतेंगे या सीखेंगे
जब मैं हॉटसीट पर बैठी मुझे लगा कि सबकुछ मिल गया। मैं यही सोच रही थी कि हारने के लिए तो कुछ नहीं है, जीतेंगे या सीखेंगे। जब आपके पास वहां पहुंचने का कोई मोटिव हो तो डर गायब हो जाता है। बच्चन सर से मिलकर तो मेरा कॉन्फिडेंस लेवल 100त्न बूस्ट हो गया। इस उम्र में उनका पोटेंशियल, एनर्जी लेवल और कॉन्फिडेंस कमाल का है। सबसे बड़ी बात वे डाउन टू अर्थ पर्सनैलिटी हैं। शो के दौरान वे खुद मुझे पानी देने आ गए।

चैलेंज हैं लेकिन सपोर्टर भी

जीवन में कई चुनौतियां आईं लेकिन उसी तरह सपोर्टर भी बढ़े। इसमें मेरे परिवार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा सहपाठी हों या कुलीग मेरे हर कदम पर सबका साथ रहा। केबीसी के लिए आपका जीके स्ट्रांग होना जरूरी है।मैं जब ट्यूशन पढ़ाया करती थी तबसे मेरा जनरल नॉलेज बढऩे लगा था। यूट्यूब और ऑडियो बुक के जरिए मैंने जीके को काफी मजबूत बनाया।

बिग बी को सिखाएंगी मैथ्स ट्रिक

हिमानी मेंटल मैथ्स ट्रिक में पारंगत हैं। वे किसी भी संख्या की गणना आसानी से कर लेती हैं। बिग बी और शो देख रहे तमाम दर्शकों को वह मैथ्स ट्रिक सिखाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो