रायपुर

रायपुर में कौन बनेगा करोड़पति के लिए ऑडिशन 11 जुलाई को, जानिए कौन से दस्तावेज साथ लाना जरूरी

देशभर के छह शहरों में होने हैं केबीसी के लिए ऑडिशन

रायपुरJun 29, 2018 / 01:47 pm

Tabir Hussain

28 सितंबर 2014 को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में केबीसी की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ थिरकते रायपुराइट्स।

ताबीर हुसैन @ रायपुर .  बहुचर्चित टीवी सीरीज केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति)के दसवें सीजन का प्रोसेस जून से शुरू हो चुका है। पहले राउंड में प्रमोशन के दौरान सवाल पूछे गए थे। अब रेंडमली सलेक्शन के बाद कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने वालों से सवाल पूछे जा रहे हैं। इसमें सही जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें रायपुर उन शहरों में शामिल है जहां इसके लिए ऑडिशन होने हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि ऑडिशन वेन्यू क्या है। अधिकृत वेबसाइट में जारी जानकारी के अनुसार कुल छह शहरों में ऑडिशन होने हैं। इस बार की टैगलाइन है ‘ जवाब देने की बारी आ चुकी है’। 

17990 एंट्री सलेक्ट
पहले राउंड में पूछे गए सवालों के सही जवाब देने वाले १७,९९० प्रतिभागियों का चयन रेंडमली किया गया है। अब इनसे फोन पर सवाल पूछे जा रहे हैं। सही जवाब देने वालों में से फिर कम्पूयटर से सलेक्शन किया जाएगा और उन्हें ऑडिशन में बुलाया जाएगा।

kbc audition 2018 dates

ऑडिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
ऑडिशन के लिए कंटेस्टेंट को पीपी साइज की चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कार्ड ले जाना होता है। साथ ही फोन अ फ्रेड के लिए अपने किसी दोस्त का नाम जो 18 साल का हो, उसकी भी चार फोटो।

चार साल पहले अमिताभमय हो गया था रायपुर
मालूम हो कि 28 सितंबर 2014 को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में केबीसी की शूटिंग हुई थी। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी थे। पूरा शहर इसे लेकर एक्साइटमेंट महसूस कर रहा था। अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की फौज इंंडोर स्टेडियम के बाहर खड़ी थी। चूंकि एंट्री पास से ही दी जा रही थी, जो कि बिल्कुल लिमिटेड बांटे गए थे। यहां कई अफसरों ने अमिताभ के साथ ठुमके लगाए थे।

kbc audition 2018 dates

ऑडिशन कब कहां
रायपुर 11 जुलाई
दिल्ली 2-3 जुलाई
वाराणसी 6 जुलाई
कोलकाता 8 जुलाई
भोपाल 14 जुलाई
मुंबई 17-18 जुलाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.