आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे गर्मी के मौसम में भूलकर भी अपने कार में नही रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज़ें हैं जिन्हे कार में भूलकर भी नही रखना चाहिए।
ज्वलनशील पदार्थ जैसे लाइटर या डिओ
गर्मी के मौसम में कहीं धूप में अगर कार पार्क हो तो कुछ देर में ही काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में लाइटर, डिओड्रिंट स्प्रे आदि ज्वलनशील पदार्थों को कभी बिजी कार में न रखें नही तो आपकी कार में आग भी लग सकती है।
इलेक्ट्रिक गैजेट्स
अक्सर लोग अपने लैपटॉप या मोबाइल को मोबाइल में ही रख देते हैं। लेकिन गर्मी में कभी भी ऐसा न करें। गर्मी में कार में लैपटॉप मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने से वो काफी गर्म हो जाते हैं और इनके फटने की संभावना रहती है।
अगर बच्चा बैठा हो तो गाड़ी लॉक न करें
यदि गाड़ी में बच्चा बैठे हों तो गाड़ी कभी भी लॉक न करें। गर्मी के मौसम में ऐसा करने से गाड़ी में गैस बन जाती है और बच्चे बेहोश भी हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप अपने बच्चे को गाड़ी में छोड़कर जाते हैं तो या तो शीशे खोल कर रखें या उसे किसी बड़े के साथ छोड़ें।
CNG कार को छांव में ही रखें
CNG कार धूप में रखने से उसका केबिन काफी गर्म हो जाता है इसलिए यदि आपके पास सीएनजी गाड़ी है तो उसे कभी भी धूप में खड़ी ना करें छांव वाली जगह में ही रखें।