scriptकेशकाल : कोरोना के बीच अब मलेरिया का प्रकोप, 365 लोग मलेरिया होने की पुष्टि | Keshkal: Malaria outbreak among Corona, 365 infected | Patrika News

केशकाल : कोरोना के बीच अब मलेरिया का प्रकोप, 365 लोग मलेरिया होने की पुष्टि

locationरायपुरPublished: Aug 12, 2020 07:57:19 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया पैर पसारता जा रहा है।

केशकाल : कोरोना के बीच अब मलेरिया का प्रकोप, 365 लोग मलेरिया होने की पुष्टि

केशकाल : कोरोना के बीच अब मलेरिया का प्रकोप, 365 लोग मलेरिया होने की पुष्टि

केशकाल (बस्तर). एक तरफ प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया पैर पसारता जा रहा है। केशकाल विकासखंड में जांच से 365 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोटोड़ी गांव के 66 लोग मलेरिया से ग्रसित पाए गए। इसमें 2 साल की मासूम बच्ची की मलेरिया से मौत भी हो गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । CMO डॉ. टीआर कंवर ने गांव में शिविर लगाकर जांच एवं इलाज की बात कही।
अबतक कोटोड़ी गांव के 47 लोग मलेरिया मुक्त हो चुके है, अब केवल 19 मरीजों इलाज जारी है। केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के. बिसेन ने बताया कि 9 अगस्त को लगाए शिविर में सभी घरों में मलेरिया कीटनाशक का छिड़काव किया गया।
साथ ही इलाज को लेकर विभाग लगाकर नजर भी बनाए हुए है। बतादें कि बस्तर में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान भी चलाया जा रहा है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो