script16 दिसंबर से खरमास शुरू, लग जाएगा शादी- ब्याह पर ब्रेक, नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य | Kharmas 16 December no shubh muhurat for marriage | Patrika News

16 दिसंबर से खरमास शुरू, लग जाएगा शादी- ब्याह पर ब्रेक, नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य

locationरायपुरPublished: Dec 13, 2019 01:03:34 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

16 दिसंबर से खरमास अगले माह मकर संक्रांति तक रहेगा। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि बड़े ,मांगलिक कार्य एक माह के लिए बंद रहेंगे।

16 दिसंबर से खरमास शुरू, लग जाएगा शादी- ब्याह पर ब्रेक, नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य

16 दिसंबर से खरमास शुरू, लग जाएगा शादी- ब्याह पर ब्रेक, नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य

रायपुर. इन दिनों शदियों का सीजन चल च था। शहर में जगह-जगह बैंड, बजा, बारात के साथ-साथ रात तक शादी हॉल, मैरिज गार्डन में विवाह कार्यों की रौनक दिखाई दे रही है, लेकिन आने वाले 16 दिसंबर से खरमास अगले माह मकर संक्रांति तक रहेगा। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि बड़े ,मांगलिक कार्य एक माह के लिए बंद रहेंगे।

पौष माह की शुरुआत 13 दिसंबर से हो जाएगी। इसी प्रकार इसके तीन दिन बाद 16 दिसंबर की रात में सूर्य का प्रवेश भी वृश्चिक राशि में हो जाएगी। धनु राशि में सूर्य का होना खरमास की श्रेणी में आता है। इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्य वर्जित रहते है। इसलिए एक माह तक बड़े मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 15 जनवरी 2020 को होगा। इसके बाद ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जाएगी। कई लोग पौष माह में भी मांगलिक कार्य नहीं करते है, जबकि कई लोग मांगलिक कार्य करते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो