scriptkheto me pani bharne se kisano ki chinta huyi dur | झमाझम बारिश से बलौदाबाजार के निचले इलाकों में भरा पानी, लोग हुए परेशान | Patrika News

झमाझम बारिश से बलौदाबाजार के निचले इलाकों में भरा पानी, लोग हुए परेशान

locationरायपुरPublished: Sep 22, 2023 03:49:19 pm

Submitted by:

Gulal Verma

जिले में फिर से एक बार मानसून का सिस्टम बनने के बाद नगर समेत जिले के अधिकांश इलाकों में बुधवार शाम से जोरदार बारिश हो रही है। नगर समेत अंचल में बुधवार संध्या लगभग दो घंटे तक झमाझम बारिश ने पूरे क्षेत्र को फिर से तरबतर कर दिया है। बारिश के बाद एक ओर जहां नगर के अधिकांश निचले इलाकों में पानी भर गया है।

झमाझम बारिश से बलौदाबाजार के निचले इलाकों में भरा पानी, लोग हुए परेशान
झमाझम बारिश से बलौदाबाजार के निचले इलाकों में भरा पानी, लोग हुए परेशान
बलौदाबाजार। जिले में फिर से एक बार मानसून का सिस्टम बनने के बाद नगर समेत जिले के अधिकांश इलाकों में बुधवार शाम से जोरदार बारिश हो रही है। नगर समेत अंचल में बुधवार संध्या लगभग दो घंटे तक झमाझम बारिश ने पूरे क्षेत्र को फिर से तरबतर कर दिया है। बारिश के बाद एक ओर जहां नगर के अधिकांश निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, जोरदार बारिश हो जाने के बाद किसान भी अब निश्चिंत हो गए हैं तथा खेतों में पर्याप्त पानी भर गया है।
धान के खेतों को अभी पौधों की वृद्धि तथा मजबूती के लिए तेज धूप तथा पर्याप्त बारिश की आवश्यकता है। बीते दिनों तेज गर्मी तथा धूप के बाद अब पर्याप्त बारिश हो जाने से धान के खेतों में पानी भर गया है। बुधवार देर शाम को जिले के अधिकांश इलाकों में हुई जोरदार बारिश गुरुवार दिनभर रुक-रुककर होती रही। बारिश के साथ ही साथ ठंडी हवाओं के चलने से 31.31 डिग्री के आसपास चल रहा तापमान भी कम होकर गुरुवार को सीधे 27.28 डिग्री तक आ गया है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी तथा उमस से राहत मिली है। बारिश होते ही युवा बारिश का मजा लेते सडक़ों पर भीगते हुए नजर आए। वहीं, बुधवार हुई तेज बारिश के बाद नगर के मुख्य मार्ग किनारे की दुकानों तथा घरों के साथ ही साथ नगर के सदर बाजार, पुरानी बस्ती, पहंदा रोड जैसे निचले इलाकों में भी लोगों के घरों के सामने पानी भर गया, जिसकी वजह से लोग हलाकान रहे। तेज बारिश का असर जिला मुख्यालय के कई शासकीय कार्यालयों के सामने भी नजर आया, जहां पानी भरा रहा। जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के सामने तालाबनुमा भरा पानी प्रशासन की ही अव्यवस्था की पोल खोलता हुआ नजर आया। वहीं, जिला पंचायत, पुराने कलेक्टर कार्यालय, अपेक्स मिल के पीछे गोदाम जैसे कई शासकीय कार्यालयों के सामने पानी भरा रहा, जिसकी वजह से इन कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी -कर्मचारियों समेत कार्यालय आने-वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
एक ही दिन पूरे जिले में जोरदार बारिश
इस वर्ष 1 जून से लेकर 17 जून तक पूरे जिले में ही अच्छी बारिश हुई है। बावजूद इसके बीते सालों की तुलना में इंद्र देव कुछ रूठते हुए नजर आए थे। परंतु बीते पखवाड़ भर के भीतर हुई बारिश ने पूरी कमी पूरी कर दी है तथा जिले की स्थिति पूरी तरह से सुधरती हुई नजर आ रही है। बुधवार एक ही दिन जिले के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। बुधवार को जिले के सिमगा तहसील में 112 मिमी, बलौदा बाजार तहसील में 69 मिमी, कसडोल तहसील में 57 मिमी, लवन तहसील में 86 मिमी, पलारी तहसील में 87 मिमी, भाटापारा तहसील में 62 मिमी, सुहेला तहसील में 40 मिमी, सोनाखान तहसील में 63 मिमी तथा टुण्ड्रा तहसील में 51 मिमी बारिश हो चुकी है। अच्छी बारिश होने का असर भूजल स्रोत पर भी पड़ा है तथा बारिश के बाद भूजल भी रिचार्ज हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.