सुपेबेड़ा में जारी है मौत का तांडव, फिर हुई एक किडनी पीडि़त महिला की मौत
गरियाबंद जिले के ग्राम सुपेबेड़ा में किडनी प्रभावितों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गांव में एक और किडनी रोगी की मौत हो गई। पिछले 8 वर्षों से अब तक गांव के 82 लोगों की मौत किडनी खराब होने से हो चुकी है।
रायपुर
Published: July 31, 2022 04:44:03 pm
देवभोग। गरियाबंद जिले के ग्राम सुपेबेड़ा में किडनी प्रभावितों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गांव में एक और किडनी रोगी की मौत हो गई। पिछले 8 वर्षों से अब तक गांव के 82 लोगों की मौत किडनी खराब होने से हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुपेबेड़ा निवासी ललिता सोनवानी की मौत हो गई। ललिता किडनी रोग से पीडि़त थी। गांव में किडनी की बीमारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 82 हो गई है। किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा गांव की अब तक ना तस्वीर बदली है और ना ग्रामीणों की तकदीर। ग्रामीण अब भी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि ललिता 57 वर्ष की थी। वर्ष 2018 में ओडिशा में इलाज के दौरान उन्हें पता चला था कि उनका क्रिटिनिन लेवल लगातार बढ़ रहा है।
डेढ़ साल से चल रहा था डायलिसिस
गांव के महेंद्र सोनवानी ने बताया कि ललिता सोनवानी का पिछले डेढ़ साल से पेरोटोनीयल डायलिसिस चल रहा था। दिन में चार बार उनका डायलिसिस होता था। चार साल पहले ओडिशा के धर्मगढ़ में इलाज के दौरान पता चला था कि महिला का क्रिटिनिन लेवल बढ़ रहा है। इसके बाद उनका एम्स में भी इलाज जारी रहा। डॉक्टरों की सलाह पर तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उनका डायलिसिस शुरू किया गया था।
---------
शबरी पुल से महानदी में गिरा युवक लापता
गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
टुण्डराय/ गिधौरी. गिधौरी-शिवरीनारायण महानदी शबरी सेतु पुल के नीचे शुक्रवार सुबह एक युवक गिर गया। गोताखोरों की मदद से पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
पुलिस से जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शिवरीनारायण निवासी अभिषेक उर्फ विनय अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल (40) मोटरसाइकिल होंड नियो सीजी 11ए एम1928 में हर दिन की तरह शिवरीनारायण से गिधौरी महानदी में मछली को दाना खिलाने व पूजन सामग्री विसर्जन गया था। इसी दरमियान वह पुल से नदी में गिर गया। उसकी बाइक पुल पर खड़ी मिली है। महानदी पुल के नीचे पानी का तेज बहाव है। घटना के बाद पुल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर शिवरीनारायण थाना की पुलिस पहुंची। मोटरवोट की मदद से ग्रामीणों व गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है। वहीं, बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

सुपेबेड़ा में जारी है मौत का तांडव, फिर हुई एक किडनी पीडि़त महिला की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
