scriptगर्मियों में बरगद के साथ लगाएं ये चार पेड़, इसके चमत्कारी गुण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान | Know about panchvati vatika, many trees include like banyan tree | Patrika News

गर्मियों में बरगद के साथ लगाएं ये चार पेड़, इसके चमत्कारी गुण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

locationरायपुरPublished: Jun 08, 2019 03:18:39 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

पीपल, बेल, वट, (banyan tree) आंवला व अशोक ये पांचो वृक्ष पंचवटी (Panchvati) कहे गये हैं। इन पांच वृक्षों में अद्वितीय औषधीय गुण (Medicinal properties) है । आंवला विटामिन सी का सबसे समृद्ध स्त्रोत है एवं शरीर को रोग प्रतिरोधी बनाने की महौषधि है।

banyan tree

पंचवटी वाटिका लगाने के हैं इतने फायदे, कभी नहीं होंगे आपके बच्चे पर्यावरण से वंछित

पीपल, बेल, वट, आंवला व अशोक ये पांचो वृक्ष पंचवटी (Panchvati) कहे गये हैं। इनकी स्थापना पांच दिशाओं (Five directions) में करनी चाहिए। पीपल पूर्व दिशा में, बेल उत्तर दिशा में, वट (Banyan tree) पश्चिम दिशा में, आंवला दक्षिण दिशा और आग्नये कोण में अशोक की तपस्या के लिए स्थापना करनी चाहिए । पांच वर्षों के पश्चात चार हाथ की सुन्दर वेदी की स्थापना बीच में करनी चाहिए। यह अनन्त फलों को देने वाली व तपस्या का फल देने प्रदान करने वाली है।

पंचवटी का महत्व (Importance of Panchavati)

(Banyan Tree) हमें संकल्प लेना चाहिये कि अपने जीवनकाल में एक पंचवटी (Panchvati) स्थापित जरूर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें। इस वर्ष राजस्थान में गर्मी ने 125 वर्षों का रिकोर्ड तोड़ दिया, तापमान 52 डिग्री हो चुका है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अभी तक तापमान 49 डिग्री तक पहुंच चुका है। अभी भी नहीं संभले तो फिर बहुत देर हो जायेगी और पृथ्वी को आग का गोला बनते देर नहीं लगेगी तो आपसे अपील है कि आज से अभी से शुभ कार्य की शुरूवात करें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो