25 दिन में रकम दोगुनी करने का लालच नर्मदापारा निवासी दिव्या आरती ङ्क्षसह के पति राजकुमार राठौर के मोबाइल पर नवम्बर 2021 में गौतम शाह नाम के व्यक्ति ने फोन किया और खुद को भोपाल का रहने वाला बताया। उसने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। और बीएसई पर ट्रेङ्क्षडग करने के लिए उकसाया। उसने दावा किया कि बीएसई में रकम निवेश करने पर 25 दिन में रकम दोगुनी हो जाएगी। यह सुनकर महिला और उसके पति लालच में आ गए। और गौतम के बताए अनुसार चलने लगे। उन्होंने गौतम के बताए बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिया। इसके बाद गौतम ने पहले बीएसई नाम से बने पोर्टल में राजकुमार के नाम से आईडी जनरेट किया और उसके नाम की आईडी व पासवर्ड दिया। इसके बाद फिर 3 लाख रुपए जमा करवाया। फिर 50 हजार रुपए जमा किया। इस तरह कुल 5 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद महिला और उसके पति ने कथित बीएसई पोर्टल में लॉगिन किया। आईडी और पासवर्ड डालकर देखने पर इन्वेस्ट किए गए 5 लाख रुपए का प्राफिट 9 लाख 22 हजार 350 रुपए दिख रहा था। इसी दौरान गौतम फोन किया और 1 लाख 85 हजार रुपए जीएसटी व अन्य टैक्स जमा करने कहा। इसके बाद महिला और उसके पति ने 1 लाख 35000 व 50 हजार रुपए फिर ऑनलाइन जमा किया। कुछ दिनों बाद गौतम ने और पैसों की मांग की। इस तरह 6 लाख 85 हजार रुपए देने के बाद भी पैसों की मांग होने पर उन्हें शक हुआ और दोनों पैसे वापस मांगने लगे। उसने पैसे वापस नहीं किए। इसकी शिकायत पर गंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
ऐप डाउनलोड करते ही खाते से 98 हजार निकाले ठगों ने एक युवती को फोन पे का कर्मचारी बनकर झांसा दिया। गुढिय़ारी इलाके की नीता के पास एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को फोन पे कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि फोन पे में कैश बैक और कैश रिसीव का सिस्टम सुधार रहा हूं। इसके लिए आईएसएल लाइट एप डाउनलोड कर लो। युवती उसकी बातों में आ गई और एप डाउनलोड कर लिया। इसके कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 98 हजार 998 का आहरण कर लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
आरटीओ एजेंट ने की धोखाधड़ी डीडीनगर इलाके में एक व्यक्ति को आरटीओ एजेंट ने ठग लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। दिलीप तिवारी ने अपनी बड़ी बहन को उपहार में कार दिया था। वह भोपाल में रहती है। कार का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिलीप ने भोपाल के विक्की खाम्बारा से संपर्क किया। उसने अलग-अलग किस्त में कुल 89 हजार 999 रुपए ले लिया। इसके बाद भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।