scriptKosa silk is famous all over the world for its comfortable texture | कोसा सिल्क पूरी दुनिया में अपने आरामदायक टेक्सचर के लिए फेमस, बिना इन कीड़ों के तैयार नहीं हो सकता रेशम | Patrika News

कोसा सिल्क पूरी दुनिया में अपने आरामदायक टेक्सचर के लिए फेमस, बिना इन कीड़ों के तैयार नहीं हो सकता रेशम

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 02:32:58 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

कोसा सिल्क साड़ियों के निर्यात में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ के चांपा जिले में निर्मित कोसा सिल्क को दुनिया के सबसे अच्छे सिल्क में शुमार किया जाता है।

silkkk.jpg
,,

छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क पूरी दुनिया में अपने आरामदायक टेक्सचर के लिए जाना जाता है। प्रदेश में विदेशी पर्यटकों के आगमन के साथ ही यहां की कोसा सिल्क साड़ियों के निर्यात में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ के चांपा जिले में निर्मित कोसा सिल्क को दुनिया के सबसे अच्छे सिल्क में शुमार किया जाता है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: पुल के मरम्मत के दौरान अचानक निकला 8 फीट लंबा अजगर, किया गया रेस्क्यू

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.