scriptकोविड-19 बोगी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची | Kovid-19 Bogi reached Raipur railway station | Patrika News

कोविड-19 बोगी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची

locationरायपुरPublished: Jul 29, 2020 01:20:31 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

रेलवे हास्पिटल में तीन मरीज भर्ती
 

कोविड-19 बोगी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची

कोविड-19 बोगी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची

रायपुर . रेलवे हास्पिटल में तीन कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों का इलाज चल रहा है। तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्ग यार्ड से आइसोलेशन वार्ड वाली ट्रेन की एक बोगी को रायपुर स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि कोरोना को लेकर प्रशसन अलर्ट है। जहां जरूरत पडऩे पर ट्रेन की आइसोलेशन बोगियों का उपयोग बेड के रूप में किया जाएगा। इसकी तैयारियां पहले से कर ली गई थी।
रायपुर रेल मंडल ने 50 बोगियों को कोविड-19 के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया हुआ है। जबकि नागपुर रेल डिवीजन ने 5 और बिलासपुर रेलवे जोन में 110 बोगियों मं 880 बेड की व्यवस्था है। स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव का कहना है कि मरीजों की संख्या बढऩे पर राज्य सरकार को जहां जरूरत होगी, उन स्टेशनों में इन बोगियों को तुरंत पहुंचा दिया जाएगा। मंगलवार को दुर्ग यार्ड से एक बोगी रायपुर स्टेशन लाई गई। जिसे प्लेटफार्म पांच नंबर पर रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो