पूज्य सिंध पंचायत ने की है जिस भूमि की मांग, उस पर किसान समिति ने जताई आपत्ति
नवापारा किसान समिति के कई कृषकों ने नवापारा पूज्य सिंध पंचायत की भूमि आबंटन प्रकरण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे निरस्त करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
रायपुर
Published: May 11, 2022 04:50:24 pm
नवापारा राजिम। स्थानीय नवापारा किसान समिति के कई कृषकों ने नवापारा पूज्य सिंध पंचायत की भूमि आबंटन प्रकरण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे निरस्त करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पूरा मामला यह है कि आवेदक अनिल जगवानी अध्यक्ष पूज्य सिंध पंचायत नवापारा द्वारा पहनं 46 स्थित भूमि खन 378 में रकबा 0.51 के लिए भूमि को झूलेलालधाम वएक धर्मशाला का निर्माण करने के लिए आबंटित करने की मांग अभनपुर अनुविभागीय अधिकारी से की गई है। उक्त प्रकरण पर सुनवाई आगामी 27 मई की नियत है। जिस पर किसानों ने 9 बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए आपत्ति जताई हैं। सभी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की हैं। कृषकों ने इसे सिंचाई का साधन बताते हुए कहा कि यह भूमि एक डबरी है। जहां से किसानों को खेतों में जरूरत के हिसाब से पानी भरने व मवेशियों के काम आता हैं। पूर्व मे 2 मई 2008 को इस डबरी के गहरीकरण को लेकर प्रस्ताव पालिका से पारित हो चुका था। लेकिन कुछ कारणवश गहरीकरण कार्य नहीं हो पाया था। अत: इसे अब खनन की अनुमति प्रदान की जाए।
कृषको ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि नवापारा पूज्य सिंध पंचायत के पास गंज रोड व सिंधी कॉलोनी मे दो सर्वसुविधायक्त भवन निर्मित हैं। जिसका उपयोग अब वे व्यवसायिक प्रयोजनों के रूप में कर रहे हैं। जिस भवन के लिए इस भूमि की मांग कर रही हैं जिसे पालिका प्रशासन द्वारा नगर हित को देखते हुए कब्जामुक्त किया गया था। जिसकी औसत कीमत आज करोड़ों में हैं। अगर प्रशासन इस भूमि को समाज को हस्तांतरित करती है तो बड़ा राजस्व का नुकसान होगा। सरकार वर्तमान मं सरोवर ही धरोहर है नामक योजना चलाते हुए तालाबों के विकास व सौंदर्यीकरण के नाम पर खर्च कर रही है और उसे सहजते हुए मूर्त रूप देने का काम कर रही है। ऐसे में प्रशासन इस जगह का अस्तित्व क्यों ख़त्म करने का काम कर रही हैं। भारतीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार तालाब एवं उससे सम्बंधित भूमि का अन्य उपयोग नहीं किया जा सकत।. इस तरह से अलग-अलग बिन्दुओं के आधार पर आपत्ति जताते हुए नवापारा किसान समिति ने भूमि आबंटन निरस्त करने की मांग की है। किसानों के अलावा इस प्रकरण की आपत्ति को नेता प्रतिपक्ष भाजपा प्रसन्न शर्मा, ओमकुमारी संजय साहू, मयाराम साहू, पद्मिनी सोनी, कांग्रेस पार्षद अनूप खरे, रुमेश्वरी फागुराम देवांगन, लोकिन अर्जुन साहू, पूर्व पालिका अध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, पूर्व अध्यक्ष होरीलाल साहू, पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर, छन्नूलाल साहू, भाजपा मण्डल महामंत्री नवल साहू, रोहित सेन, सोहेंद्र साहू, प्रवीण साहू, नूतन साहू, पप्पू साहू सहित नवापारा किसान समिति के सदस्यों ने समर्थन प्रदान किया है। इन सभी ने अनुविभागीय अधिकारी से भूमि आबंटन निरस्त करने की अपील की है।

पूज्य सिंध पंचायत ने की है जिस भूमि की मांग, उस पर किसान समिति ने जताई आपत्ति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
