कलेक्टर ने जिले में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की
रायपुरPublished: May 12, 2023 03:55:58 pm
कलेक्टर प्रभात मलिक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी पशुपालन, मछलीपालन, क्रेडा तथा रेशम विभाग, सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ दिलाने को कहा। मलिक ने कृषि व समवर्गीय विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले में अच्छे कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की।


कलेक्टर ने जिले में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की
गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी पशुपालन, मछलीपालन, क्रेडा तथा रेशम विभाग, सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ दिलाने को कहा। मलिक ने कृषि व समवर्गीय विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले में अच्छे कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आगामी समय में जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर मलिक ने समीक्षा के दौरान खरीफ सीजन में बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोठानों में महिला समूह द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट वं सुपर कम्पोस्ट खाद के उपयोग के बारे में भी किसानों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। बैठक में कहा कि गोठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट का विभिन्न समितियों में भंडारण कराकर किसानों को दोनों कम्पोस्ट खाद कृषि ऋण के रूप में प्रदाय की जा रही है। इसके लिए जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक व समिति प्रबंधक पंचायतवार कैम्प लगाए और किसानों को अधिक से अधिक इस योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर क्रय व खाद उत्पादन व विक्रय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, केसीसी प्रकरण तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में उद्यान विभाग को गोठानों में पोषण बाड़ी के तहत चार-चार बाड़ी तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही गोठानों को उद्यानिकी फसलों के प्रदर्शन ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाए। मछली पालन विभाग की समीक्षा में उन्होंने मछलीपालन के लिए शत-प्रतिशत तालाबों को लीज पर देन, रेशम विभाग के अधिकारियों को रेशम से धागा निकालने के लिए स्वसहायता समूह की महिलाओं को धागा बनाने प्रेरित करने कहा। जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोवंशी पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, वत्सोत्पादन अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन, रेशम व क्रेडा विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।